बिहार चुनाव के बाद रेलवे ने दिया दिल्ली-मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन, यात्रा से पहले प्राप्त करें कन्फर्म टिकट
Bihar Train News: बिहार चुनाव के बाद दिल्ली-मुंबई जाने वालों की भीड़ ट्रेनों में बढ़ेगी. थावे रूट से प्रवासियों को दिल्ली व कोलकाता जाने के लिए स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रवाना हो गयी. दोनों ट्रेनों से हजारों की संख्या में यात्री रवाना हुए. भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, छपरा, सीवान स्टेशन पर विशेष इंतजाम किये हैं. इन स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया में यात्रियों को ठहराया गया और दो-दो ट्रेनें रिजर्व रखी गयी हैं.
Table of Contents
Bihar Train News: बिहार के मतदाताओं ने वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहली बार 64 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बड़ी संख्या में लोग परदेश जाएंगे, जिसे देखते हुए 14 नवंबर के बीच सीवान और छपरा से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए अलग-अलग तिथियों में पांच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई गयी हैं. रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर, छपरा, सीवान स्टेशन पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी है. यहां 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी.
Bihar Train मतदान करने के बाद प्रवासियों के लौटने का पुख्ता इंतजाम
वार रूम से आला अफसर स्टेशनों को लाइव देखेंगे और जिम्मेदारों को निर्देश देंगे. एनइआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बिहार चुनाव के बाद ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ायी गयी है. जरूरत के हिसाब से तत्काल चलाई जाएं. इसके अलावा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं.
कोलकाता के लिए थावे होकर जायेगी स्पेशल ट्रेन
05086 सीवान-कोलकाता अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आज थावे होकर गयी, जबकि 08 नवंबर को थावे से होकर 3:30 बजे सीवान से शाम 6:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कोलकाता अपराह्न 3:00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 05085 कोलकाता-सीवान अनारक्षित स्पेशल 08 एवं 09 नवंबर को कोलकाता से शाम 6:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान 1:45 बजे पहुंचेगी.
शनिवार से चलेगी छपरा-एलटीटी स्पेशल ट्रेन
05089 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 08 नवंबर को छपरा से रात 10:45 बजे चलेगी और गोरखपुर से रात 02:25 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस दोपहर 12:00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05090 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल 10 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2:00 बजे चलेगी और दूसरे दिन गोरखपुर से रात 10:05 बजे छूटकर देर रात छपरा 01:45 बजे पहुंचेगी.
