Bihar: पटना से सिलीगुड़ी और थावे के लिए बस सेवा शुरू, जानिए किराया और रूट
Bihar Tousrism Department: यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पीपीपी मॉडल पर दो इंटर-स्टेट और एक इंटर-डिस्ट्रिक्ट लग्जरी बस सेवा शुरू की है. इससे सिलीगुड़ी, सिक्किम और थावे मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों की यात्रा अब अधिक आसान, किफायती और आरामदायक होगी.
Bihar Tousrism Department: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. निगम ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत दो नए इंटर-स्टेट और एक इंटर-डिस्ट्रिक्ट लग्जरी बस सेवा शुरू की है. नयी सेवा से पूर्वोत्तर भारत और उत्तर बिहार के धार्मिक स्थलों की यात्रा अब आसान और आरामदायक होगी. खासकर सिक्किम, दार्जिलिंग, गंगटोक जाने वाले बिहारी पर्यटक और थावे मंदिर जाने वाले श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकेंगे.
दोनों बसों का रूट चार्ट
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने दो रूटों पर बस चलाने का निर्णय लिया है. इसमें पटना से सिलीगुड़ी के लिये दो बस अप-डाउन टू-बाई-टू लग्जरी स्लीपर बस जो आर बलॉक पटना से शाम 7:30 बजे पूर्णिया, किशनगंज (वाया हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा) होकर सिलीगुड़ी तक जाएगी और शाम 6:30 बजे से किशनगंज, पूर्णिया होकर पटना आएगी.
इस बस का किराया 900 रूपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है. पटना से गोपालगंज के लिए एक टू-बाइ-टू सीटर लग्जरी बस शाम 3:30 बजे आर ब्लॉक से पटना, मसरख, मलमलिया, सिवान के रास्ते थावे, गोपालगंज तक जाएगी और सुबह 5:40 बजे गोपालगंज से फिर पटना के लिए वापस आयेगी. इसका किराया 250 रूपये निर्धारित किया गया है.
बस के चलने से क्या फायदा होगा
इस बस सेवा के परिचालन शुरू होने के बाद से पूर्वोत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों की यात्रा अब उत्तर बिहार और पूरे बिहार के लोगों के लिए पहले से कहीं अधिक सुगम, किफायती और आरामदायक हो गई है. विशेष रूप से सिक्किम, गंगटोक, दार्जिलिंग, पेलिंग, लाचुंग-लाचेन, गुरुडोंगमार झील, युमथांग वैली जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थलों की यात्रा करने वाले बिहारी पर्यटक अब लंबी रेल यात्रा या महंगी फ्लाइट के झंझटों से मुक्त होकर सीधे बस से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: फर्जी डिग्री वाले तकनीकी सहायकों की अब खैर नहीं, कैंप लगाकर सर्टिफिकेट की होगी जांच
बसों की बढ़ेगी संख्या
इन दोनों रूट पर पहली बार बिहार सरकार की ओर से सीधे बस सेवा को शुरू की गयी है. इससे पहले इन मार्गों पर यात्रियों को निजी ऑपरेटरों द्वारा संचालित बसों को बदलकर यात्रा करनी पड़ती थी. बस के सफल संचालन के बाद पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी तो बसों की संख्या बढ़ाई जायेगी. आम लोग बस की बुकिंग या इससे संबंधित जानकरी के लिए पर्यटन विभाग के टोल-फ्री नंबर-(8544418314) से जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
