पटना समेत बिहार के 15 शहरों से शुरू होगी दिल्ली के लिए सरकारी बस सेवा, नये साल में बड़ी सौगात

Bihar to New Delhi Bus: बिहार के 15 प्रमुख शहरों से दिल्ली के लिए स्थायी सरकारी बस सेवा अब जल्द शुरू होने वाली है. बिहार, यूपी और दिल्ली सरकार के बीच सहमति बनने के बाद नये साल में बसें नियमित रूप से चलेंगी. इससे खासकर उत्तर बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

By Paritosh Shahi | December 7, 2025 8:31 PM

Bihar to New Delhi Bus: पटना समेत प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों से दिल्ली की स्थायी सरकारी बस सेवा शुरू होगी. इसके लिए लंबे समय से यूपी और दिल्ली सरकार से बिहार सरकार की बातचीत चल रही थी, जिसमें अब सहमति बन चुकी है. जल्द ही इन तीनों राज्य सरकारों के बीच एकरारनामा होगा और नये साल में बस सेवा शुरू हो जायेगी. जिन जिलों से बस सेवा शुरू होगी, उनमें पटना के अलावा उत्तर बिहार के 12 और मध्य बिहार के दो शहर शामिल हैं, जिनमें अधिकतर जिला मुख्यालय हैं.

अभी साल में केवल दो बार चलती है अस्थायी बस सेवा

इस साल के शुरू में पटना समेत प्रदेश के अन्य शहरों से दिल्ली तक अस्थायी बस सेवा शुरू करने के लिए बिहार सरकार का यूपी और दिल्ली सरकारों के साथ पांच वर्षों के लिए समझौता हुआ. इस समझौते के तहत पटना और प्रदेश के अन्य शहरों से होली के समय एक महीना और दशहरा से छठ तक लगभग दो महीने बस चलाने की अनुमति मिली.

इसी के आधार पर इस वर्ष होली के समय पटना से दिल्ली के बीच बस सेवा का परिचालन हुआ और फिर दशहरा से छठ और चुनाव की समाप्ति तक लगभग दो महीने फेस्टिव स्पेशल बस सेवाएं चलीं. लेकिन, स्थायी अनुमति नहीं होने के कारण उसके बाद पटना दिल्ली बस सेवा को बंद करना पड़ा.

दिल्ली और यूपी सरकार का पत्र मिल चुका राज्य सरकार को

पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से दिल्ली तक बस सेवा शुरू करने को लेकर दिल्ली और यूपी सरकार का सहमति पत्र राज्य सरकार को मिल चुका है. राज्य परिवहन विभाग ने भी मामले में अपना सहमति पत्र यूपी और दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग को भेज दिया है. अब तीनों राज्य सरकारों के परिवहन विभाग द्वारा मामले में एकरारनामा करने की तैयारी चल रही है.

पश्चिम बंगाल से पहले से समझौता

बिहार सरकार का पश्चिम बंगाल सरकार से पहले से स्थायी अंतरराज्यीय बस सेवा के लिए समझौता है. इसी के तहत पटना समेत प्रदेश के कई शहरों से कोलकाता और सिलीगुड़ी के लिए सालों भर बीएसआरटीसी की बस सेवा चलती है.

उत्तर बिहार के लोगोंं को मिलेगी विशेष राहत

प्रदेश के विभिन्न शहरों से दिल्ली तक सीधी बस सेवा शुरू होने पर सबसे अधिक राहत उत्तर बिहार के अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज जैसे जिलों के लोगों को मिलेगी, जहां से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं है.

दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों से दिल्ली की सीधी ट्रेन सेवा है भी तो इन जिलों की जरूरत से बहुत कम है. इसके कारण लोगों को ट्रेन में रिजर्वेशन आमतौर पर नहीं मिलता, यदि उन्होने बहुत पहले से नहीं करवा रखा हो. ऐसे में सीधी बस सेवा उनके लिए राहत भरी होगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में बनेगा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, नीतीश सरकार का बड़ा कदम, निवेशकों के लिए खुशखबरी

इन शहरों से शुरू होगी सीधी बस सेवा

पटना, दरभंगा, मधुबनी, अररिया. फारबिसगंज, किशनगंज, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज, बिहारशरीफ और गया.