बिहार में किसान को मारकर गन्ने के खेत में छिपा था आदमखोर बाघ, पकड़ाया तो इस बीमारी का चला पता…
Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में खेत में काम कर रहे किसान का शिकार करने वाले आदमखोर बाघ को मंगलवार को पकड़ लिया गया. जांच में पाया गया कि बाघ कमजोर है और उसे खून की कमी है.
Bihar News: पश्चिम चंपारण जिला में आदमखोर बाघ को पकड़ लिया गया. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के गोवर्धना वन क्षेत्र के वनकर्मियों ने इस बाघ का मंगलवार को रेस्क्यू किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. सोमवार को इस बाघ ने धान के खेत में एक किसान पर हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. हमला करके बाघ भाग निकला था, जिसकी खोज लगातार वनकर्मी कर रहे थे.
गन्ना के खेत में छिपा था बाघ
मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे बाघ को गन्ना के खेत से पकड़ा गया. किसान पर हमला करके बाघ पास में ही इस खेत में छिपा था. ट्रेंकुलाइज करके नर बाघ को बेहोश किया गया. बाघ की उम्र करीब 11 से 12 वर्ष है. मंगुराहा जंगल के उपचार केंद्र में नर बाघ का वन संरक्षक-सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामनी के और उप निदेशक प्रमंडल 1 की मौजूदगी में पशु चिकित्सक दल के द्वारा जांच किया गया. जिसमें पाया गया कि बाघ का उम्र अधिक है. साथ ही उसे खून की कमी भी है और वो कमजोर है.
इलाज के लिए पटना जू भेजा जाएगा बाघ
बाघ को बेहतर इलाज के लिए पटना जू (चिड़ियाघर) भेजा जाएगा. नेपाल के माडी जंगल क्षेत्र में ही यह नर बाघ अक्सर डेरा डाले रहता था. इधर, जिस किसान को बाघ ने मौत के घाट उतारा था उनके आश्रितों को 10 लाख रुपये मुआवजे भुगतान के लिए कार्रवाई की गयी है.
किसान बाघ ने मारा, झाड़ी में मिली थी लाश
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे घोडाघाट खैरहनी गांव के पास नरिया सरेह में किसान पुजारी मथुरा महतो धान की सोहनी कर रहे थे. कुछ देर बाद अचानक वो लापता हो गए थे. वन कर्मियों के साथ रेस्क्यू गाड़ी की मदद से किसान के शव को झाड़ी से बरामद किया गया था.
4 वर्षो में एक दर्जन लोगों को बाघ ने मारा
बीते 4 वर्षों में लगभग एक दर्जन लोगों की मौत बाघ के हमले से हो चुकी है. वर्ष 2022 के अक्टूबर महीने में 9 लोगों की जान ले चुके बाघ को मार गिराया गया था. यह पहला मौका था जब किसी बाघ को गोली मारने का आदेश दिया गया था. उस बाघ ने पिछले कई महीनों से आतंक मचा रखा था. उसने करीब 10 लोगों को अपना शिकार बनाया था. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इसमें से 9 लोगों की मौत हो गयी थी. अंतिम में बाघ ने रामनगर के बलुआ गांव में एक महिला और 7 वर्षीय बच्चे को मार दिया था.
(चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)
