बिहार में इन जिलों को जोड़ेगा देश का सबसे चौड़ा सिक्स लेन पुल, PM मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

Bihar Six Lane Bridge: बिहार को 22 अगस्त को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे. यह पुल देश का सबसे चौड़ा सिक्स लेन पुल है, जो उत्तर और दक्षिण बिहार की दूरी कम करेगा.

By Anshuman Parashar | August 20, 2025 6:50 PM

Bihar Six Lane Bridge: बिहार को 22 अगस्त को एक और बड़ी परियोजना मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा नदी पर बने राज्य के पहले सिक्स लेन औंटा (मोकामा)-सिमरिया पुल का उद्घाटन करेंगे. यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को सीधा जोड़ने वाला सबसे चौड़ा पुल होगा.

देश का सबसे चौड़ा पुल बिहार में

34 मीटर चौड़ा यह पुल सामान्य छह लेन पुल से 4.5 मीटर अधिक चौड़ा है. पथ निर्माण विभाग के अनुसार यह देश के सबसे चौड़े सिक्स लेन पुलों में शामिल है. एक साथ अधिक संख्या में वाहन यहां से गुजर सकेंगे, जिससे जाम की समस्या में कमी आएगी.

उत्तर बिहार को सबसे ज्यादा फायदा

यह पुल पुराने राजेंद्र सेतु के समानांतर बनाया गया है. इसके शुरू होने से उत्तर बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और सीतामढ़ी जैसे जिलों का पटना से सीधा संपर्क और तेज हो जाएगा। भारी वाहनों की आवाजाही सरल होगी और परिवहन लागत घटेगी.

जहाजों के लिए भी खुलेगा रास्ता

यह पुल आधुनिक एक्सपैंशन केबल तकनीक से बना है, जिसके नीचे से बड़े जहाज गुजर सकेंगे. एप्रोच रोड सहित पुल की कुल लंबाई 8.150 किमी और मुख्य पुल की लंबाई 1.865 किमी है. इस पर कुल 1871 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

बिहार के लिए मॉडल प्रोजेक्ट

औंटा-सिमरिया पुल बिहार की पहली परियोजना है जो हाइब्रिड एन्यूटि मॉडल (HAM) पर बनी है. इसमें 60% खर्च निर्माण कंपनी ने किया, जबकि 40% राशि सरकार ने दी. इस मॉडल को भविष्य की परियोजनाओं में भी लागू करने की योजना है.

बदलती तस्वीर

गंगा पर बन रहे कच्ची दरगाह-बिदुपुर, शेरपुर-दिघवारा और जेपी सेतु समानांतर पुलों से पहले औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन होगा. यह पुल बिहार की कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास की दिशा में नया मील का पत्थर साबित होगा.

Also Read: खेलते-खेलते छिन गई मासूमों की जिंदगी, गोपालगंज के पोखर में सगे भाई-बहन की डूबने से मौत