Bihar Road Projects: जेपी गंगा पथ का कोईलवर तक निर्माण कार्य आज से शुरू, होगा ये फायदा, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन
Bihar Road Projects: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा-शेरपुर-बिहटा तक जेपी गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इसके निर्माण में करीब 6495 करोड़ 79 लाख रुपये खर्च किए जायेंगे. इसके बनने से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी.
Bihar Road Projects: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के दीघा में 6495 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से दीघा-शेरपुर-बिहटा तक जेपी गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया. जेपी गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण का काम पूरा होने से पटना-आरा-बक्सर राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-922) और लखनऊ-गाजीपुर के बीच निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और आरा-मोहनिया राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच-319) से सम्पर्कता मिलेगी.
जाम की समस्या से मलेगी मुक्ति
साथ ही दानापुर-छितनावां-मनेर पथ पर लगने वाली जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना आने-जाने में भी काफी सहूलियत होगी. साथ ही बिहटा हवाई अड्डा आने-जाने में सुविधा होगी.
सीएम नीतीश ने दिया आदेश
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ का कोईलवर तक विस्तारीकरण का काम आज से शुरू हो गया है. निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से और समय से पूरा करने का आदेश जारी किया है. इसका निर्माण कार्य पूरा होने से शहर के लोगों को आने-जाने में और सहूलियत होगी.
5 अन्य पथों का शिलान्यास
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग-अलग जिला के 5 अन्य पथों जिनकी लंम्बाई 225.475 किलोमीटर और लागत 2 हजार 900 करोड़ रुपये है, उसका शिलान्यास किया. इसके तहत 650 करोड़ 51 लाख की लागत से बांका, मुंगेर और भागलपुर जिला में धोरैया-इंगलिस मोड़ असरगंज पथ (लंबाई 58.47 किलोमीटर) का निर्माण, 814 करोड़ 22 लाख की लागत से मुजफ्फरपुर जिला में हथौड़ी औराई पथ में एक उच्च स्तरीय पुल (लंबाई- 21.3 किलोमीटर) का पहुंच पथ के साथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है.
करोड़ों की लागत से होगा निर्माण
साथ ही 373 करोड़ 56 लाख की लागत से भोजपुर जिला में आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ (लंबाई 32.26 किलोमीटर) का निर्माण कार्य, 701 करोड़ 26 लाख की लागत से छपरा और सीवान जिला में छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ (लंबाई-72.18 किलोमीटर) का निर्माण और 361 करोड़ 32 लाख की लागत से नवादा, नालंदा और गयाजी में बनगंगा-जेठियन-गहलौत बिन्दस पथ (लंबाई 41.25 किलोमीटर) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.
