Bihar Road Project: बिहार के लोगों को 2027 में मिलेगी 16 लेन पुल की सौगात, पटना से उत्तर बिहार का सफर होगा आसान
Bihar Road Project: बिहार के लोगों को 2027 में खास सौगात मिलने वाली है. दरअसल, पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने के लिए 16 लेन वाले पुल का निर्माण होने वाला है. इसमें 8 लेन जेपी सेतु और 8 लेन महात्मा गांधी सेतु होगा. इसके बनने से लोगों को जाम की समस्या भी नहीं झेलनी पड़ेगी.
Bihar Road Project: बिहार में सड़कों और पुलों का निर्माण कर जिलों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार के लोगों को साल 2027 में 16 लेन वाले पुल की सौगात मिलने वाली है. दरअसल, इसमें 8 लेन जेपी सेतु और 8 लेन महात्मा गांधी सेतु का शामिल होगा. इसके बनने से पटना और उत्तर बिहार के बीच का सफर आसान होने वाला है. साथ ही पटना में लोगों को जाम से छुटकारा भी मिल सकेगा.
नए जेपी सेतु के लिए इतना जमीन होगा अधिग्रहण
जानकारी के मुताबिक, नए जेपी सेतु का अप्रोच रोड बनाने के लिए लगभग 22 एकड़ की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इसमें सरकारी के साथ-साथ आम लोगों की जमीन को भी लिया जाएगा. इसकी लंबाई लगभग 2.50 किलोमीटर है. जमीन अधिग्रहण को लेकर शुक्रवार तक मुआवजा देने के लिए आवेदन मांगा गया है. अप्रोच रोड को लेकर योजना है कि बारिश का मौसम आने से पहले इसका निर्माण कार्य पूरा कर लेना है.
पटना और सारण में अप्रोच रोड की लंबाई
दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों की माने तो, नए जेपी सेतु की कुल लंबाई लगभग 10 किलोमीटर है. इसमें सारण की तरफ 2.50 किलोमीटर जबकि पटना की तरफ लगभग 3 किलोमीटर का अप्रोच रोड है, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण किया जाना है. पुल की लंबाई लगभग 4586 मीटर है. पुल में 39 पाया बनाया जाना है, जिसमें से 30 बनकर तैयार है. पूरे पुल का निर्माण कार्य 2027 तक पूरा हो सकेगा.
2027 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य
नए जेपी सेतु के निर्माण में करीब 3000 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है. इसके साथ ही महात्मा गांधी सेतु की बात करें तो, कुल लंबाई 14.5 किलोमीटर है. पुल की लंबाई 5600 मीटर है. दोनों पुलों का निर्माण कार्य 2027 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके बनने से पटना में गाड़ियों का दबाव कम हो सकेगा. जिससे लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी.
कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का काम भी जारी
इसके साथ ही पटना में कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का निर्माण भी किया जा रहा है. इस पुल के बनने से कृषि, उद्योग सहित अन्य व्यवसायों का और तेजी से विकास होगा. इमरजेंसी के वक्त इलाज के लिये पटना पहुंचने में मरीजों को भी काफी सुविधा होगी. दरअसल, महात्मा गांधी सेतु पर भी यातायात का भार कम होगा. इसके अलावा उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की सम्पर्कता के लिये लोगों को एक और वैकल्पिक मार्ग मिलेगा.
