Bihar Rain: बिहार में भारी बारिश शुरू, भागलपुर-मुंगेर और कोसी-सीमांचल का मौसम कबतक बिगड़ा रहेगा?
Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम कबतक बिगड़ा रहेगा. भागलपुर, मुंगेर समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने बताया है कि किन जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश और वज्रपात का अलर्ट है.
Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. शुक्रवार को भी कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. भागलपुर समेत आसपास के जिलों में भी बारिश ने दस्तक दी. मौसम का यह मिजाज अभी अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा. अगले तीन से चार दिनों तक मौसम का मिजाज कैसा रहेगा और किन जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार बने रहेंगे, इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर और आसपास के जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 24 से 28 मई के दौरान भागलपुर जिले के एक या दो जगहों पर हल्की वर्षा, गरज के साथ बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है.
ALSO READ: ’10 लाख लेकर काली पहाड़ी पहुंचो, नहीं तो…’ बिहार के भागलपुर में ‘लाल सलाम’ के फरमान से हड़कंप
भागलपुर का तापमान
28 मई तक भागलपुर जिले का अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री रहने की संभावना है.बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ.बीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है.
सीमांचल के जिलों में बारिश
IMD पटना के अनुसार, कोसी-सीमांचल के जिलों में भी 25 मई तक मौसम बिगड़ा रहेगा. पूर्णिया, अररिया और सुपौल में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. कई और जिलों में बारिश की संभावना जतायी जा रही है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/snCdTsXM6D
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) May 23, 2025
मुंगेर में भी मूसलाधार बारिश
शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला और मूसलाधार बारिश भी हुई. भागलपुर के अलावा पड़ोसी जिले मुंगेर में भी तेज बारिश हुई. वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. लोगों को खराब मौसम में बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है.
#बिहार के कई हिस्सों में मौसम बदला। #मुंगेर में मूसलाधार बारिश।
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) May 23, 2025
वीडियो @ प्रशांत कुमार सिंह pic.twitter.com/5az70r0Lac
