Bihar Rain: बिहार में लू वाली गर्मी फिर कब से पड़ेगी? मौसम विभाग ने बताया कबतक रहेगा आंधी-पानी का दौर

Bihar Rain : बिहार में बारिश-आंधी का दौर कबतक रहेगा. प्रचंड गर्मी फिर कबसे दस्तक देने वाली है. किन जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों की वेदर रिपोर्ट जारी कर दी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 29, 2025 11:29 AM

Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. पिछले दिनों प्रचंड गर्मी पड़ी. तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच गया. सड़क पर दिन में लॉकडाउन वाले हालात दिखने लगे. इस बीच मौसम ने फिर से करवट ली और पिछले दो दिनों से आंधी-पानी का दौर शुरू हो गया. लगभग सभी जिलों का तापमान काफी नीचे गिरा है. बंगाल की खाड़ी में हो रहे मौसमी उठापटक के कारण बिहार का वेदर बदला है. मौसम विभाग ने बताया है कि कबतक आंधी-पानी का दौर अभी रहेगा.

बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, बिहार के कई जिलों में मंगलवार को आंधी-बारिश की संभावना है.वज्रपात को लेकर भी चेतावनी जारी की गयी है. IMD पटना ने मंगलवार को नालंदा, नवादा,बेगूसराय, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, जहानाबाद, लखीसराय, शेखपुरा जिले के कुछ भागों में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.

ALSO READ: Video: ‘साबित हुआ एक बिहारी सौ पर भारी’, वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक पर राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन को सुनिए

बिहार में आंधी-पानी का दौर कबतक?

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पटना में भी 3 मई तक बारिश वाला मौसम बना रह सकता है. पटना का तापमान जहां पिछले दिनों 41 डिग्री के पार जा चुका था तो वहीं अब 31 और 32 डिग्री के आसपास रह रहा है. राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में आंधी-पानी का दौर अभी 2 से 3 मई तक जारी रह सकता है. कम से कम अगले तीन दिन तक लू या तपिश वाली गर्मी महसूस नहीं होने के आसार हैं.

गिरेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान तीन से पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. रविवार की शाम से बिहार के कई जिलों में बारिश भी हुई है. जबकि मंगलवार की सुबह भी मौसम सुहाना बना रहा.