Bihar Rain Alert: बिहार के इन 20 जिलों में भयंकर बारिश और वज्रपात का खतरा, घर से निकलने से पहले जरूर जानें मौसम का हाल

Bihar Rain Alert: मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 48 घंटे भारी बारिश, वज्रपात और तेज़ हवाओं के साथ गुजर सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेहद ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.

By Anshuman Parashar | July 13, 2025 6:53 PM

Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मिलकर चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटे कई जिलों के लिए संवेदनशील हो सकते हैं. भारी बारिश, तेज हवा और वज्रपात को लेकर 20 जिलों को येलो अलर्ट जोन में रखा गया है.

तेज हवाओं के साथ गरज-तड़क का अंदेशा

IMD के मुताबिक पूर्वी दिशा से चल रही हवाएं 25-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं. इससे मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा, समस्तीपुर, अररिया और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में घने बादल और गरज-तड़क के साथ बारिश की संभावना है.

खेतों और खुले इलाकों से बचने की सलाह

वज्रपात के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की है. खेतों में काम कर रहे किसान, खुले मैदानों में मौजूद लोग और निर्माण स्थलों पर कार्यरत मजदूरों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. बिजली गिरने की घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं.

हर ज़िले में डिजास्टर मैनेजमेंट टीम सक्रिय

राज्य भर के जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से लोगों को जागरूक करें, गांव-गांव मुनादी करवाएं और मौसम अपडेट्स को तेज़ी से साझा करें. किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.

Also Read: सारण में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, घर के दरवाजे पर घात लगाए बैठे थे कातिल