Bihar Rain: बिहार का मौसम फिर लेगा करवट, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी…
Bihar Rain Alert: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के मौसम की भी जानकारी दी है. करीब आधा दर्जन् जिलों में भारी बारिश होगी.
Bihar Rain Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार चला. उसके बाद फिर से बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ा. लेकिन एकबार फिर अब मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने रविवार को अगले तीन घंटे के लिए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. जहां बारिश और वज्रपात की आशंका है. जबकि अगले तीन दिनों के मौसम की जानकारी भी दी गयी है. कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.
रविवार के लिए इन जिलों में अलर्ट जारी…
IMD पटना ने रविवार को अलर्ट जारी किया है. पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बांका, बेगूसराय, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल जिले के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है. रविवार को शाम तक इन जिलों में बारिश और ठनका गिरने की आशंका है. गोपालगंज, जहानाबाद, नालंदा और लखीसराय में भी येलो अलर्ट जारी है.
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) August 17, 2025
20 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश…
IMD पटना के अनुसार, 20 अगस्त से मौसम के तेवर और अधिक बिगड़ सकते हैं. बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका, गया, रोहतास समेत आसपास के कुछ जिले में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. अन्य कई जिलों में येलो अलर्ट इस दिन जारी किया गया है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/AVylJhV15u
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) August 17, 2025
21 अगस्त को इन जिलों में अलर्ट…
IMD पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा और खगड़िया जिले में 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. वज्रपात की आशंका को लेकर पूरे बिहार में इस दिन येलो अलर्ट जारी है. वहीं 22 अगस्त को कटिहार, भागलपुर, पूर्णिया, रोहतास और कैमूर में भारी बारिश के आसार हैं. इस दिन भी पूरे बिहार में आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट है.
