Bihar Rain Alert: बिहार के 21 जिलों में 15 – 16 अप्रैल को होगी मूसलाधार बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात पर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 15 और 16 अप्रैल को यहां के 21 जिलों में बारिश, आंधी- तूफान, मेघगर्जन और वज्रपात का दौर रहेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

By Paritosh Shahi | April 11, 2025 5:50 PM

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि बिहार के 21 जिलों में 15 और 16 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की भी संभावना है. बारिश के कारण बिहार के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम की चेतावनी

बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 अप्रैल को बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, भागलपुर और खगड़िया जिला में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने, मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश हो सकती है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

बिहार में बारिश, आंधी- तूफान ने मचाया कहर

बिहार में बीते दो दिनों के दौरान मौसम ने भारी तबाही मचाई है. गुरुवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी और बारिश के दौरान दीवारें और पेड़ गिरने की कई घटनाएं हुईं, जिनमें 61 लोगों की जान चली गई. इससे पहले बुधवार को वज्रपात की घटनाओं में 19 लोगों की मौत हुई थी. प्राकृतिक आपदा से राज्य को भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है, जिसका आकलन करोड़ों रुपये में किया जा रहा है. इसके अलावा खेतों में खड़ी फसलें भी बर्बाद हो गईं. सबसे अधिक नुकसान नालंदा जिले में हुआ, जहां 22 लोगों की मौत हुई. यहां के मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में एक मंदिर पर पेड़ गिरने से एक ही घटना में 6 लोगों की मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सबसे अधिक बारिश पटना में हुई

जिला बारिश-(MM में)
पटना- 42.6
बक्सर-12.5
वैशाली- 15.5
कटिहार- 22.0
मोतिहारी- 10.2
पूर्णिया- 36.5
पश्चमी चंपारण- 13.0

इसे भी पढ़ें: 3000 करोड़ की लागत से बिहार में बनेंगे 700 नए पुल, गांव-गांव तक बिछेगा पुलों का जाल

12 से 15 अप्रैल तक मौसम का पूर्वानुमान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया कि 12 अप्रैल को राज्य के पूर्वी भाग के जिलों में एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (30-40) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. 13 अप्रैल को राज्य के पूर्वी भाग के जिलों में एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (40-50) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है और राज्य के मध्य भाग के जिलों में एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (30-40) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है.

14 अप्रैल को राज्य के पूर्वी एवं दक्षिण मध्य भाग के जिलों में एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (40-50) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है और राज्य के उत्तर-मध्य एवं दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में एक या दो स्थानों मे मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (30-40) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. 15 अप्रैल को राज्य के पूर्व भाग एवं उत्तर-मध्य भाग के जिलों में एक या दो स्थानों में मेघगर्ज/वज्रपात और तेज हवा (30-40) किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है.