Bihar Rain Alert: बिहार के 13 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश-बिजली के साथ तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना

Bihar Rain Alert: बिहार के विभिन्न जिलों में इन दिनों प्री-मानसून जैसी स्थिती बनी हुई है. तो वहीं कई जिलों में लोगों को तपिश वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 13 जिलों में बारिश-बिजली के साथ तेज रफ्तार से हवा चलने की भी संभवना जताई है.

By Preeti Dayal | June 1, 2025 10:40 AM

Bihar Rain Alert: बिहार के जिलों में इन दिनों दो तरह का मौसम बना हुआ है. कहीं झमाझम बारिश के साथ बादल गरज रहे हैं तो कहीं लोगों को उमस वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से 13 जिलों के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. दरअसल, 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही उन 13 जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान बिजली भी चमकने के आसार हैं.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

उन 13 जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, बांका, मधुबनी, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, सुपौल और भागलपुर शामिल है. बता दें कि, मौसम विभाग की ओर से जून महीने की 15 तारीख तक मानसून के एंट्री लेने का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही यह भी आसार जताए गए हैं कि, इस साल अन्य वर्षों की तुलना में अधिक बारिश हो सकती है. ऐसे में कहीं ना कहीं बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. बता दें कि, मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में अगले 4 दिनों तक उसम वाली गर्मी का भी पूर्वानुमान जताया गया है.

पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम

इसके अलावा पटना, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. साथ ही उमस वाली गर्मी भी झेलनी पड़ेगी. पिछले 24 घंटे की बात करें तो, राजधानी पटना, मधुबनी, सुपौल, कटिहार, रक्सौल, अररिया, जमुई और नवादा समेत अन्य जिलों में शाम होते-होते बारिश हुई. लेकिन, लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली.

Also Read: Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड, आधा दर्जन से अधिक घर राख