Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में अगले तीन घंटे में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी…
Bihar Rain Alert: बिहार के कई जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिहार का मौसम अगले चार दिनों तक बिगड़ा ही रहेगा. इसकी जानकारी भी दी गयी है.
Bihar Rain Alert: बिहार में बारिश का दौर एकबार फिर शुरू हुआ है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में रविवार को रूक-रूक कर बारिश होती रही. 12 से अधिक जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर बारिश होगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने रविवार की शाम को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में चेतावनी जारी…
IMD पटना ने पूर्वानुमान जारी करते हुए चेतावनी दी है. सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बांका, भागलपुर, कटिहार में अगले तीन घंटे के अंदर भारी बारिश होने की संभावना है. वज्रपात के भी आसार इन जिलों में है. जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ALSO READ: Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ की तबाही शुरू, गांव जलमग्न ! बांका में पुल के आर-पार बह रहा पानी
बिहार का मौसम बिगड़ा रहेगा, 8 अगस्त तक भारी बारिश होगी
बिहार का मौसम अभी बिगड़ा ही रहेगा. राज्य के अधिकांश भागों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. अगले 24 घंटे के अंदर कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.सात और आठ अगस्त को उत्तरी बिहार के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बिहार की नदियों में उफान, वज्रपात और डूबने से मौत के मामले बढ़े
बिहार में लगातार हो रही बारिश से नदियों में उफान है. गंगा, कोसी समेत कई प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण बाढ़ का पानी अब गांवों में फैल रहा है. कई जिलों में तटबंध टूटे हैं. पानी सड़क के ऊपर बह रहा है. गंगा का पानी लगातार तेजी से बढ़ रहा है. निचले इलाके के लोग रतजगा करने को मजबूर हैं और पलायन की मजबूरी सामने आने लगी है. वज्रपात और डूबने से मौत के मामले भी बढ़ने लगे हैं.
