Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले उपेंद्र कुशवाहा, बोले- बड़े भाई से मिला आशिर्वाद

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सुलह का समय चल रहा है. शनिवार तक नीतीश कुमार पर तंज करनेवाले उपेंद्र कुशवाहा आज नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.

By Ashish Jha | March 27, 2024 1:44 PM

Bihar Politics: पटना. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर जाकर मुलाकात की. उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सोशल साइट पर लिखा है कि उन्होंने बड़े भाई नीतीश कुमार से मिलकर उनसे आशिर्वाद लिया है. उपेंद्र कुशवाहा काराकाट संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. उपेंद्र की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एनडीए में एक सीट मिली है. शनिवार तक नीतीश कुमार पर तंज कसनेवाले उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को उनसे आशिर्वाद लेने पहुंचे. इसके पीछे एनडीए के अंदर एकजुटता दिखाने की बात कही जा रही है.

दो दिन पहले ही नीतीश पर किया था तंज

पिछले तीन दिन पहले ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा के जदयू में जाने से नाराज हो कर नीतीश कुमार पर तंज कसा था. शनिवार को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के दल बदलने पर सिर्फ तंज कसा कि जदयू के लोगों से आग्रह है कि कुछ और उम्मीदवार की जरूरत हो तो बताइएगा, प्लीज़. उन्होंने अपने कार्यकताओं से कहा कि आक्रोशित मित्र हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों को याद करें…जो बीत गई सो बात गई.
मालूम हो कि रमेश सिंह कुशवाहा 2015-20 के बीच जदयू के विधायक थे. बेटिकट होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा के साथ आये थे.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

कुशवाहा की पार्टी में सेंधमारी

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में शनिवार को नीतीश कुमार की जेडीयू ने सेंधमारी कर दी थी. दरअसल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुशवाहा अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी के साथ शनिवार को जदयू की सदस्यता ले ली. जदयू ने उन्हें अपना उम्मीदवार भी बनाया है. इससे पहले भी रमेश कुशवाहा जेडीयू में ही थे, लेकिन बेटिकट होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा का दामन थाम लिया था.

Next Article

Exit mobile version