Bihar Politics: ‘यह एक पॉलिटिशियन को शोभा नहीं देता’, शपथ ग्रहण में तेजस्वी के नहीं आने पर चिराग ने कसा तंज
Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके सहयोगी मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में राजद का कोई भी विधायक एवं एमएलसी नहीं पहुंचा. यहां तक कि पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी भी नहीं दिखायी दिये. तेजस्वी के नहीं आने पर अब चिराग पासवान ने तंज कसा है.
Bihar Politics: नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में 10वीं सीएम पद की शपथ ली. इस भव्य आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत 20 राज्य के सीएम आये. तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के सभी विधायकों को भी इसमें आने का न्योता मिला था. लेकिन विपक्ष के कोई नेता इस समारोह में नहीं आये. चिराग पासवान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था.
क्या बोले चिराग
केंद्रीय मंत्री और LJP(R) चीफ चिराग पासवान ने कहा, “विपक्ष को सकरात्मक पक्ष रखना चाहिए. यह मेरी समझ से परे हैं. 2020 के चुनाव में, नतीजे हमारे फेवर में नहीं थे. लेकिन हम पहली पार्टी थे जिसने पब्लिक और मीडिया के सवालों का सामना किया. मैं मीडिया के सामने आया, हार मानी और सभी सवालों के जवाब दिए. तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. मैंडेट मिले हुए कई दिन हो गए हैं, सरकार बन गई है. उन्हें शपथ समारोह में आना चाहिए था और मीडिया के साथ-साथ पब्लिक के सवालों के जवाब देने चाहिए थे. अगर आप एक हार से इतने निराश हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह एक पॉलिटिशियन को शोभा देता है.”
नीतीश कुमार को इस अंदाज में दी बधाई
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में बिहार विकास, सुशासन और स्थिरता के नए आयाम स्थापित करेगा. हम सभी बिहार फर्स्ट–बिहारी फर्स्ट के संकल्प को साकार करने के लिए मिलकर कार्य करने को प्रतिबद्ध हैं. आशा है कि नई सरकार बिहार को प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
चिराग की पार्टी से मंत्री बने संजय पासवान
चिराग पासवान की पार्टी के कोटे से मंत्री बने संजय पासवान को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ” आज बिहार सरकार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए, पार्टी के कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता संजय पासवान जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पिछले दो दशक से अधिक समय तक पार्टी के प्रति आपका समर्पण, आपकी निरंतर मेहनत और संगठन के प्रति आपकी प्रतिबद्धता आज सम्मानित हुई है. आपको नई जिम्मेदारियों के लिए ढेरों शुभकामनाएं. आपका अनुभव और सेवा भाव बिहार के विकास में नई ऊर्जा जोड़ेंगे.”
इसे भी पढ़ें: 2024 में हार गए थे चुनाव, 2025 में दानापुर से बाहुबली को हराया, अब नीतीश कैबिनेट में मिली जगह
