Bihar Politics: BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद भड़के तेजस्वी यादव, कहा- ‘निकम्मी, आवारा, सरकार…’ 

Bihar Politics: राजधानी पटना में आज BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया. पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. दरअसल, BPSC TRE-3 के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आज प्रदर्शन किया. जिस पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

By Preeti Dayal | May 6, 2025 3:24 PM

Bihar Politics: राजधानी पटना में आज BPSC TRE-3 अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया. अभ्यर्थियों की ओर से सीएम आवास को घेरने की योजना थी. जमकर BPSC TRE-3 के सभी अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन, तभी अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ दिया. उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. बता दें कि, सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किए जाने की मांग अभ्यर्थियों की ओर से की जा रही है. लेकिन, पुलिस ने लाठियां चटका दी.

एक्स के जरिये बोला हमला

ऐसे में अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का गुस्सा फूट पड़ा है. इसी के साथ तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिये एक वीडियो लाठीचार्ज का शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे युवाओं की बर्बर पिटाई, अन्याय व अत्याचार करना नीतीश-बीजेपी सरकार का मुख्य शौक है. ये निकम्मी सरकार अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संपोषित कर उन्हें संरक्षण देती है तथा छात्रों, युवाओं और बेरोज़गारों पर जब मर्जी लाठीचार्ज कर देती है.’

‘निकम्मी, आवारा और नकारा सरकार को बदलेंगे’

आगे पोस्ट में यह भी लिखा कि, ‘सभी लोग एकजुट होकर इस बार NDA की 20 वर्षों की इस निकम्मी, आवारा और नकारा सरकार को बदलेंगे, यह निश्चित है.’ इस तरह से तेजस्वी यादव ने एनडीए की सरकार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि, इससे पहले 24 मार्च को भी BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों की ओर से प्रदर्शन सप्लीमेंट्री रिजल्ट को लेकर ही किया गया. जिसके बाद अब तेजस्वी यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. 

Also Read: Bhagalpur Murder: भागलपुर व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस को मिला अपराधी का सुराग, CCTV फुटेज ने खोले कई राज