Bihar Politics: मुकेश सहनी और पशुपति पारस पर तारकिशोर का बड़ा बयान, बोले-सबके लिए खुला है NDA का दरबाजा

Bihar Politics: भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी. केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए सरकार में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

By Ashish Jha | April 28, 2025 9:43 AM

Bihar Politics: पटना. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने मुकेश सहनी और पशुपति कुमार पारस को लेकर बड़ा बयान दिया है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि एनडीए महासागर है और वो इसमें डुबकी लगाना चाहते हैं. हमारे दरवाजे खुले हैं. वो आ सकते हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि इंडी अलायंस की स्थिति क्या है, यह किसी से छिपी नहीं है. हम पशुपति पारस का सम्मान करते हैं. हम तो चाहेंगे कि वह एनडीए के साथ रहें. उनका भविष्य इंडी अलायंस में नहीं है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान हमारे गठबंधन का अहम हिस्सा हैं और वह पांच ‘पांडवों’ में से एक ‘पांडव’ हैं. हम सभी मिलकर इस महाभारत को जीतेंगे.

नीतीश कुमार ही होंगे हमारे नेता

भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी. केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए सरकार में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की तैयारी पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि एनडीए के पांचों घटक दल बिहार के विकास, लोगों और राज्य के कल्याण के लिए एकजुट हैं. जन कल्याण और बुनियादी ढांचे के लिए हमने जो सामूहिक काम किया है, उससे लोगों का हम पर भरोसा मजबूत हुआ है, जिसका निश्चित रूप से आगामी चुनावों में हमें राजनीतिक रूप से लाभ मिलेगा.

पार्टी तय करेगी हमारी भूमिका

बिहार चुनाव में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता रहे हैं, मैं उपमुख्यमंत्री रहा हूं. पार्टी जब विधानसभा का चुनाव लड़ेगी तो हमारे जैसे कार्यकर्ताओं की भूमिका बढ़ेगी. हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार है. पार्टी जिसे जो भूमिका देगी उसपर काम किया जायेगा. एक सवाल के जबाव में भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर केंद्र की एनडीए सरकार जो फैसला लेगी उसका बिहार की सरकार भी पालन करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में अब कोई पाकिस्तानी नागरिक नहीं है, 27 अप्रैल की समयसीमा से पहले भेजे जा चुके हैं.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि