ऑटो चालक ने रची थी लूट की झूठी कहानी

बेऊर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक द्वारा झूठी लूट की सूचना देकर वाहन मालिक और पुलिस को परेशान करने का मामला सामने आया है.

By MAHESH KUMAR | December 30, 2025 12:51 AM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ

बेऊर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक द्वारा झूठी लूट की सूचना देकर वाहन मालिक और पुलिस को परेशान करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बेऊर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अफसर हुसैन से मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर 2025 को एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड, गांधी नगर निवासी विकास कुमार ने बेऊर थाना में लिखित आवेदन दिया. आवेदन में बताया गया कि उनके ऑटो चालक अजीत कुमार गोदाम से सरसों तेल लेकर दानापुर सप्लाई करने गया था. वहां से लौटते समय चालक ने फोन कर बताया कि बाइपास के पास दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल सटाकर 1,76,221 रुपये लूट कर फरार हो गये.पुलिस जांच में जब ऑटो चालक अजीत कुमार से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने स्वीकार किया कि लूट की कहानी मनगढ़ंत थी. पुलिस ने लूटी गयी राशि 1,76,221 रुपये बरामद कर ली. एक मोबाइल फोन और वाहन भी जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है