सोशल मीडिया पर हथियार लहराने में नाबालिग सहित दो धराये

फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है, जबकि एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

By MAHESH KUMAR | December 30, 2025 12:49 AM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ

पटना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने के मामले में कार्रवाई की है. फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से जुड़े इस मामले में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है, जबकि एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हथियार के साथ वायरल तस्वीर के आधार पर पुलिस तक मामला पहुंचा, जिसके बाद छापेमारी कर कार्रवाई की गयी. पुलिस के अनुसार, जुलाई महीने में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें हथियार के साथ युवक नजर आ रहा था. सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप ने बताया कि वायरल फोटो की जांच में एक नाबालिग की संलिप्तता सामने आयी, जिसे निरुद्ध किया गया है. वहीं युवक अल्तमस उर्फ अयान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हथियार के साथ फोटो पोस्ट कर युवाओं में डर और दबदबा बनाने की कोशिश की जा रही थी.

फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है. हथियार की बरामदगी और उसके स्रोत की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है