Bihar Police: शराब धंधेबाज का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी खाई में गिरी, एक सिपाही शहीद

Bihar Police: भोजपुर में शराब धंधेबाजों का पीछा कर रहे उत्पाद विभाग की गाड़ी अचानक नियंंत्रण खो बैठी और सड़क से सीधे खाई में जा गिरी. हादसे में एक सिपाही शहीद हो गया. 4 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 11, 2025 2:16 PM

Bihar Police: बिहार के भोजपुर में शराब तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी अचानक पलट गई. हादसे में एक सिपाही शहीद हो गया. वहीं, गाड़ी में सवार अन्य चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. उत्पाद विभाग की गाड़ी सड़क से नीचे खाई में गिरी. जख्मी पुलिसकर्मियों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. पूरी घटना भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कटेया रोड के पास की बताई जा रही है. इस हादसे में जान गंवाने वाले सिपाही का नाम संजय यादव है.

शराब कारोबारी का पीछा कर रही थी टीम

जानकारी के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार तेज थी और सड़क किनारे नदी के पास मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी. गाड़ी सीधा खाई में जा गिरी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. दरअसल, धंधेबाज शराब लेकर जा रहे थे, जिसकी सूचना जगदीशपुर उत्पाद विभाग को मिली. सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारी का पीछा  कर रही थी इसी दौरान उनकी गाड़ी रोड से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी डायल 112 को दी. पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया.

घायल सभी जवान पटना रेफर

सभी को आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों होमगार्ड जवान संजय कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया. वहीं सभी जख्मियों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालात को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. 

ALSO READ: Bihar School: क्या गर्मी की छुट्टियों में भी पढ़ाएंगे शिक्षक? शिक्षा विभाग करने जा रहा समर कैंप का आयोजन