आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बिहार में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, कटिहार का युवक सूरत में गिरफ्तार

Nia Raid: एनआइए ने सोमवार को बिहार में आठ जगहाें पर छापेमारी की. कटिहार में एनआइए की टीम ने ताबड़तोड़ रेड की. आतंकी नेटवर्क के खिलाफ यह छापेमारी की गयी. सूरत में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 8, 2025 9:22 PM

आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को बिहार में आठ जगहों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई कटिहार जिले में मुख्य रूप से केंद्रित रही. अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है. जम्मू-कश्मीर में नौ, बिहार में आठ, उत्तर प्रदेश में दो तथा कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक स्थानों पर तलाशी ली गयी.

कटिहार में NIA ने कई घरों को खंगाला

एनआइए आतंकी फंडिंग, भर्ती मॉड्यूल और स्लीपर सेल को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है. एनआइए ने कटिहार के दुर्गापुर, बालूघाट और सुखासन गांवों में कई घरों को खंगाला गया. सूत्रों के मुताबिक, मुबारक, नूर आलम, हाशिम, निजाम और इकबाल नामक लोगों के परिसरों पर तलाशी हुई. इकबाल को हिरासत में लिया गया, जबकि नूर आलम के मोबाइल और सिम जब्त किए गए. इकबाल और रिजाबुल के घरों में भी जांच की गई. रिजाबुल फिलहाल जेल में है, जबकि इकबाल पहले आर्म्स एक्ट में पकड़ा जा चुका है. छापेमारी के दौरान पुलवामा कनेक्शन की भी चर्चा सामने आई.

ALSO READ: पैसे के लिए स्मैक और ब्राउन शुगर सप्लायर बन रहीं महिलाएं, मणिपुर-बंगाल से बिहार लाती हैं करोड़ों के खेप

पुलवामा कनेक्शन की भी चर्चा

ग्रामीणों के अनुसार, चेन्नई में मजदूरी करने वाला गांव का एक युवक इकलाख पुलवामा हमले के बाद गिरफ्तार हुआ था और अब तक वहीं की जेल में बंद है. कहा जा रहा है कि उसके संपर्क में कटिहार के ये पांचों लोग थे. हालांकि एनआइए की तरफ से अपनी छापेमारी से जुड़ी किसी तरह की जानकारी स्थानीय मीडिया के साथ साझा नहीं की है.

NIA रेड में गिरफ्तारी

गांव के पूर्व मुखिया मुजीबुर रहमान ने एनआईए की रेड में गिरफ्तारी की पुष्टि की है. मुतालिब को गुजरात के सूरत से एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया. सूरत से गिरफ्तार मुतालिब बरारी सेमापुर थाना क्षेत्र के बालूघाट का मूल रूप से निवासी है. मुतालिब के घर के लोगों को नोटिस देकर एनआईए ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

गुजरात के सूरत से मुतालिब गिरफ्तार

मुतालिब के भाई इसराफिल ने बताया कि एनआईए की टीम सुबह से कई घंटे तक उनके घर में छापेमारी की. जांच के दौरान उनके घर से कोई चीज या दस्तावेज तो एनआईए की टीम ने अपने साथ नहीं लेकर गयी है पर गुजरात के सूरत में कपड़ा कढ़ाई का काम करने वाले उनके भाई मुतालिब को गुजरात के सूरत से ही आधिकारिक रूप से गिरफ्तार करने का एक नोटिस घर के लोगों को दिया है.

आरोपित के भाई ने क्या कहा

इसराफिल ने कहा, भाई पिछले दो सालों से गुजरात के सूरत में काम करता है. दो महीना पहले भी वो कटिहार आया था. अब उसकी गिरफ्तारी एनआईए के द्वारा क्यों की गई है. इसकी जानकारी नहीं है. नूर आलम ने बताया कि हम तो किसान हैं. छापेमारी में क्यों घर में घुसी टीम पता नहीं. पुराना मोबाईल जो दो साल से बंद पड़ा था एवं सीम साथ ले गयी. हमलोग का कोई-लेना देना नहीं है.

NIA रेड से मचा रहा हड़कंप

एनआईए की रेड के दौरान सेमापुर थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल क्षेत्र में मौजूद रही. क्षेत्र में करीब सात घंटे की रेड से खलबली मची रही. रेड की सूचना में गांव सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में दूर से ही पता लगाने की कोशिश करते रहे. इस बीच कई तरह की चर्चा हो रही है.