Bihar News: बिहार के ये हैं टॉप 5 तेजी से विकसित होते जिले, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल
Bihar News: बिहार का पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गयाजी और बेगूसराय ऐसे जिले हैं जो आर्थिक रूप से तेजी से विकसित हो रहे हैं. इसके अलावा अरवल, जहानाबाद, जमुई, बांका और मधुबनी ऐसे जिले हैं जो उभरते हुए आर्थिक केंद्र के रूप में सामने आ रहे हैं.
Bihar News: बिहार के कुछ जिले तेजी से आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. ऐसा एक रिपोर्ट के जरिये कहा जा रहा है. दरअसल, रात की रोशनी से अब बिहार के आर्थिक विकास की तस्वीर साफ हो रही है. सेटेलाइट के जरिये रात के समय रोशनी का विश्लेषण किया गया और आर्थिक गतिविधियों का संकेत माना गया. इसके जरिये ही जिलों के विकास का आकलन किया गया.
ये 5 जिले तेजी से हो रहे विकसित
इससे शोध में यह पता चला कि पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गयाजी और बेगूसराय जिला आर्थिक रूप से तेजी से विकसित होता जिला बताया गया है. इसके साथ ही अरवल, जहानाबाद, जमुई, बांका और मधुबनी जिले उभरते हुए आर्थिक केंद्र के रूप में सामने आ रहे हैं. दरअसल, ये जिले अब तक पिछड़े माने जाते थे. हाल ही में हुए शोध में ये रोचक बातें सामने आई.
2017 से 2023 के बीच हुई बढ़ोतरी
अध्ययन की माने तो, इन जिलों में 2017 से 2023 के बीच रात के समय की रोशनी में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जो कि कृषि, व्यापार और स्टार्टअप्स के साथ-साथ सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार का संकेत भी देती है. एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट और बिहार उद्योग विभाग के एक साथ प्रयास से यह शोध किया गया.
इन जिलों में देखा गया पॉजिटिव बदलाव
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर काफी पहले औद्योगिक गतिविधियों के केंद्र थे. ऐसे में ये जिले एक बार फिर से उभरने लगे हैं. अरवल और जहानाबाद में रात की रोशनी 50 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 389 वर्ग किलोमीटर तक पहुंच गई है. इसे अलावा जमुई, बांका और मधुबनी जिले में भी पॉजिटिव बदलाव देखा गया. ये जिले सिर्फ पारंपरिक व्यवसायों पर ही नहीं अटके हैं बल्कि ई-कॉमर्स, हेल्थकेयर और स्टार्टअप्स में निवेश कर रहे हैं.
