Bihar News: आज से पूरे बिहार में राजस्व महाभियान का आगाज, घर-घर पहुंचेगी अधिकारियों की टीम, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट
Bihar News: बिहार में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान जमीन और जमाबंदी से जुड़े रिकॉर्ड दुरुस्त किए जाएंगे. शिविरों में नामांतरण, बंटवारे और सुधार से जुड़े आवेदन लिए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर…
Bihar News: बिहार सरकार ने जमीन और जमाबंदी रिकॉर्ड को सही करने के लिए शनिवार यानी 16 अगस्त से विशेष राजस्व महाअभियान की शुरुआत की है. यह अभियान 20 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान राजस्व विभाग की अलग-अलग टीम घर-घर जाकर लोगों के भूमि संबंधी कागजातों की जांच करेंगी और जरूरी सुधार की प्रक्रिया पूरी करेगी. अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि सभी आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखें, वरना परेशानी हो सकती है.
जिले व प्रखंड स्तर पर लगेंगे शिविर
अभियान के दौरान जिले और प्रखंड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे. हर शिविर में 10 टेबल, 10 विशेष सर्वेक्षण अमीन, लैपटॉप और इंटरनेट डोंगल उपलब्ध रहेंगे. वहीं मौके पर ही आवेदन की प्राथमिक एंट्री की जाएगी. नामांतरण व बंटवारे के आवेदन म्यूटेशन प्लस पोर्टल पर और सुधार से जुड़े आवेदन परिमार्जन प्लस पोर्टल पर दर्ज होंगे.
जमाबंदी की कॉपी और आवेदन फॉर्म भी देगी टीम
इस महाअभियान के तहत ऑनलाइन जमाबंदी में मौजूद गलतियों को दूर किया जाएगा. छूटे हुए रिकॉर्ड को डिजिटाइज किया जाएगा और उत्तराधिकार या संयुक्त संपत्ति से जुड़े नामांतरण आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. विभाग की टीम लोगों को घर-घर जाकर जमाबंदी की कॉपी और आवेदन फॉर्म भी उपलब्ध कराएगी.
ये हैं जरूरी दस्तावेज
जरूरी दस्तावेजों में मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि जमीन पूर्वजों के नाम है), वंशावली, खाता-खेसरा व रकबा की जानकारी देना अनिवार्य होगा. साथ ही दस्तावेजों का सत्यापन और जमा करने की सुविधा शिविरों में उपलब्ध रहेगी. बता दें, सरकार ने घोषणा की है कि इस महाअभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को अंचल, जिला और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
