PDS दुकानदारों के लिए खुशखबरी! राज्य सरकार ने बढ़ाया कमीशन, बिहार के 50 हजार डीलरों को होगा फायदा

Bihar News: सितंबर महीने से राज्य में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों को बढ़ी मार्जिन राशि का भुगतान किया जाएगा. राज्य सरकार ने इन दुकानदारों को मार्जिन मनी में 47 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है.

By Rani Thakur | August 28, 2025 12:22 PM

Bihar News: सितंबर महीने से राज्य में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों को बढ़ी मार्जिन राशि का भुगतान किया जाएगा. राज्य सरकार ने इन दुकानदारों को मार्जिन मनी में 47 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. सरकार की इस विशेष पहल से 50 हजार दुकानदारों को लाभ मिलेगा. यह निर्देश खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने दिया.

इस दिन बंद रहेंगे पीडीएस दुकान

प्राप्त जानकारी के अनुसार  प्रधान सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द भरा जाए. इस काम को प्राथमिकता के आधार पर करना होगा. प्रधान सचिव ने चावल से संबंधित भुगतान को भी 15 सितंबर से पहले पूरा करने का निर्देश जारी किया है. इसको लेकर एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में जन वितरण प्रणाली की दुकानों में सोमवार को साप्ताहिक बंदी के साथ-साथ प्रमुख त्योहारों के अवसर पर बंद रखने की भी अनुमति दी गई है.

कमीशन में 47 रुपए की बढ़ोतरी

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए इन डीलरों के कमीशन में 47 रुपए की सीधी बढ़ोतरी की है. जिसके बाद अब डीलरों को 137 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार सरकार के इस फैसले से डीलरों को आवंटन के आधार पर औसतन कम से कम 5 हजार रुपये और अधिकतम 10 हजार रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साप्ताहिक अवकाश तय

इससे पहले भी 21 जुलाई 2023 में कमीशन में 20 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. डीलरों के लिए यह राहत न  सिर्फ आर्थिक, बल्कि यह उनके मान-सम्मान से भी जुड़ी है. अब डीलरों के लिए सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश भी तय किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में जमीन दाखिल-खारिज को लेकर नया अपडेट, जानिए विभाग की तैयारी