Bihar News: बिहार में एक कार्यक्रम की तैयारी में जुटे 2 मजदूरों को रौंदते हुए निकली स्कॉर्पियो, मौत से गुस्साए लोगों ने हाइवे किया जाम

Bihar News: कटिहार जिले में शुक्रवार की सुबह 2 मजदूरों को स्कॉर्पियो रौंदते हुए निकल गई. मजदूर एक कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे. इस हादसे से गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

By Preeti Dayal | September 26, 2025 9:09 AM

Bihar News: बिहार के कटिहार जिले में आज शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. एक कार्यक्रम की तैयारी में जुटे 2 लोगों को रौंदते हुए स्कॉर्पियो निकल गई. यह घटना एनएच-31 पर विषहरी स्थान के पास हुई. मजदूरों को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. इसके साथ ही इस हादसे से गुस्साए लोगों ने हाइवे जाम कर दिया.

हाई स्पीड स्कॉर्पियो ने मजदूरों को कुचला

जानकारी के मुताबिक, कटिहार जिले के समेली में शनिवार को एक कार्यक्रम होने वाला था. इस कार्यक्रम की तैयारी में लगभग 40 मजदूर जुटे हुए थे. इनमें से कुछ लोग हाइवे के किनारे बांस का घेरा लगाने का काम कर रहे थे. लेकिन, इसी दौरान कुरसेला की ओर से आ रही तेज हाई स्पीड स्कॉर्पियो ने दो मजदूरों को कुचल दिया. इस घटना के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो लेकर डुमर की ओर फरार हो गया.

ग्रामीणों और मजदूरों ने खूब किया बवाल

हादसे के बाद साथी मजदूरों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. जिसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर और बांस का बल्ला लगाकर एनएच-31 को जाम कर दिया. इसके साथ मुआवजे की मांग भी करने लगे. इससे करीब 2 घंटे तक सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही ठप रही. हालांकि, सूचना मिलने पर कुरसेला सीओ अनुपम, समेली सीओ और थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. किसी तरह गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम हटवाया.

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी

इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. दूसरी तरफ पुलिस ने फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, मृतक मजदूर कटिहार और हाजीपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार में आज प्रियंका गांधी कर सकती हैं बड़ा एलान, पटना में महिलाओं से करेंगी बात