बिहार के सरकारी स्कूल में होगी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, जानें शिक्षा विभाग की योजना

Bihar News: पटना जिले के सरकारी स्कूलों में 10वीं, 11वीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी कराने की योजना बनाई गई है. तीन लाख विद्यार्थियों के लिए जिले के 75 आईसीटी लैब में विशेष कक्षाओं का आयोजन होगा.

By Rani Thakur | September 25, 2025 3:01 PM

Bihar News: पटना जिले के सरकारी स्कूलों में 10वीं, 11वीं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी कराने की योजना बनाई गई है. तीन लाख विद्यार्थियों के लिए जिले के 75 आईसीटी लैब में विशेष कक्षाओं का आयोजन होगा. साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए उच्च माध्यमिक स्कूलों में भी कंप्यूटर और बड़े स्क्रीन वाले टीवी लगाए जाएंगे.

मेधावी बच्चों के लिए बेहतर अवसर

वहीं, बिजली नहीं रहने की स्थिति में बैट्री और इन्वर्टर के माध्यम से भी क्लास चलेगी. शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इस योजना का मूल उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे गरीब मेधावी बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनने का अवसर देना है.

आईआईटी कानपुर करेगा मदद

जानकारी के अनुसार इसके लिए रोजाना कक्षा के बाद स्कूल में ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. इसमें आइआइटी कानपुर के शिक्षक मदद करेंगे. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग बहुत जल्द आईआईटी कानपुर के साथ इस पर शैक्षणिक समझौता करने वाला है.

इन विषयों की मिलेगी कोचिंग

छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कक्षा में गणित, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी की कोचिंग मिलेगी. ठीक इसी प्रकार मेडिकल को कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाले बच्चों को जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और अंग्रेजी की भी पढ़ाई कराई जाएगी.

इन परीक्षाओं की भी होगी तैयारी

बता दें कि 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले वे बच्चे जो विज्ञान विषय में रुचि नहीं रखते उनके लिए एसएससी (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन), रेलवे आदि जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. इस तरह के बच्चों का अलग से ग्रुप बनाया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अतिरिक्त कक्षाएं भी चलेंगी

इसके लिए भी स्कूल के अलावा अतिरिक्त कक्षाएं चलेंगी. इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विभागीय स्तर पर जानीमानी संस्थानों के विशेषज्ञों का चयन किया जा रहा है. उनके साथ भी शैक्षणिक समझौता किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 200 करोड़ से बनेंगी 5 सड़कें, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में यातायात होगा सुगम