पटना के बोरिंग रोड चौराहा की बदलेगी तस्वीर, 3000 स्क्वायर फीट में होगा ब्यूटीफिकेशन

Bihar News: अब पटना के बोरिंग रोड चौराहे की सूरत बदल जाएगी. यहां 500 स्क्वायर फीट में ग्रीन वॉल का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए चौराहा स्थित शिव मंदिर के पीछे की दीवार की पहचान की गई है. चौराहे के आसपास 3000 स्क्वायर फीट में ब्यूटीफिकेशन का काम किया जाएगा.

By Rani Thakur | August 28, 2025 3:22 PM

Bihar News: अब पटना के बोरिंग रोड चौराहे की सूरत बदल जाएगी. यहां 500 स्क्वायर फीट में ग्रीन वॉल का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए चौराहा स्थित शिव मंदिर के पीछे की दीवार की पहचान की गई है. चौराहे के आसपास 3000 स्क्वायर फीट में ब्यूटीफिकेशन का काम किया जाएगा.

500 स्क्वायर फीट में लगेंगे 3000 प्लांट्स

मिली जानकारी के अनुसार बोरिंग रोड चौराहा आईकॉनिक है. इसलिए यहां के लिए स्पेशल डिजाइन तैयार किया जा रहा है. इसके चारों तरफ से एक गार्डनिंग का शेप दिया जाएगा. मंदिर के पीछे ग्रीन वॉल का निर्माण होगा, जिससे लोगों को एक ग्रीनरी का व्यू मिलेगा और साथ ही चौराहे की खूबसूरती को चार चांद लगेंगे. मंदिर के पीछे बनने वाले ग्रीन वॉल में 500 स्क्वायर फीट के एरिया में 3000 प्लांट्स लगाए जाएंगे. यह एक खास तरह की डिजाइनिंग है जिसमें ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगते हैं. यहां पर पानी ऑटोमेटिक एक स्विच ऑन होता ही सारे प्लांट में अपने आप चले जाते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

15 फिट की हाइट पर होगा सोलर पॉम ट्री

इसके अलावा पटना में पहली बार एक सोलर पॉम ट्री लगाया जाएगा. इससे पटना को एक न्या व्यू मिलेगा. इसकी हाइट 15 फिट होगी. बता दें कि यह एक खास तरह की लाइटिंग होती है. वहीं, यहां पर ‘आई लव चकाचक पटना’ का बोर्ड भी लगाया जाएगा. साथ ही पूरे एरिया में फसाड लाइट लगाई जाएगी. इस काम को पूरा करने के लिए 1 महीने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में बनेगा केंद्रीय विद्यालय, 5 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण