Bihar News: बिहार में अब इतने डिपार्टमेंट के अधिकारी करेंगे रेलवे ट्रैक की निगरानी, रेल हादसों से बड़ी सबक
Bihar News: बिहार में रेलवे ट्रैक पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. दरअसल, अब पांच नहीं बल्कि 14 डिपार्टमेंट के अधिकारी लगातार निरीक्षण करेंगे. हाल ही में हुए कुछ रेल हादसों से सबक लेकर यह बड़ा बदलाव किया गया है.
Bihar News: बिहार में रेलवे ट्रैक की निगरानी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. हाल के रेल हादसों से सबक लेते हुए रेलवे ने ट्रैक की रखवाली की व्यवस्था में बदलाव किया है. दरअसल, अब पांच नहीं बल्कि 14 डिपार्टमेंट के अधिकारी रेलवे ट्रैक का नियमित निरीक्षण करेंगे और इस दौरान मिलने वाली कमियों की रिपोर्ट विभाग को सौपेंगे, जिसका तत्काल मेंटेनेंस कराया जायेगा.
पांच मंडलों में हो रही तैयारी
पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर सहित पांचों मंडलों में इसकी तैयारी की जा रही है. जानकारों का मानना है कि बिहार सहित देशभर में हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ने सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए सभी अधिकारियों को फील्ड में उतार दिया है. ट्रैक की निगरानी के लिए अलर्ट मोड में रेलवे फील्ड में उतरने वाले अधिकारियों में लेखा-जोखा संभालने वाले लेखा विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे.
निरीक्षण कार्य शुरू
सूत्रों की मानें तो, निरीक्षण भी शुरू कर दिया गया है. हाल के दिनों में अधिकारी अपनी टीम के साथ इंजन में फुट प्लेटिंग करते हुए दिल्ली रूट तक गये और उसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी. इस तरह कर्मियों, कॉमर्शियल डिपार्टमेंट, स्टोर, निर्माण समेत सभी 14 विभाग के अधिकारी बारी-बारी से निरीक्षण करेंगे.
अधिकारियों को निरीक्षण के बाद देनी होगी रिपोर्ट
जानकारों की मानें तो, अभी तक इंजन में बैठकर फुट प्लेटिंग महज पांच विभाग के अधिकारी ही करते थे. लेकिन छोटी-छोटी कमियों को भी दूर करने के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे. सभी को एक सेक्शन का निरीक्षण कर उसी दिन अपनी रिपोर्ट देनी होगी. अगर उस सेक्शन में कोई भी कमी होगी, तो उसे तत्काल दूर कराना होगा, ताकि किसी भी प्रकार की संचालन चूक न हो पाये.
क्या होती है फुट प्लेटिंग?
फुट प्लेटिंग के दौरान अधिकारी इंजन के केबिन में लोको पायलटों के साथ चलते हैं. इस दौरान अधिकारी रास्ते में पड़ने वाले चेक प्वाइंट, खंभों, सिग्नल की स्थिति देखते जाते हैं.
Also Read: Deepak Prakash: मंत्री दीपक प्रकाश को हुआ टाइफाइड, खुद ही दी जानकारी, हाल ही में संभाली थी कुर्सी
