बिहार से जल्द शुरू होगी नॉन-स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट्स, बैंकॉक-सिंगापुर के अलावा इन देशों में जाना होगा आसान

Bihar News: बिहार के पटना और गयाजी जिले से जल्द ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरूआत होने वाली है. बिहार सरकार की तरफ से नये इंटनेशनल मार्गों पर हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर संकल्प जारी कर दिया गया है.

By Preeti Dayal | September 5, 2025 9:14 AM

Bihar News: बिहार से अब नॉन-स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सेवाएं शुरू कराने की तैयारी हो रही है. पटना से काठमांडू, जबकि गया से शारजाह, गया से बैंकाक, गया से कोलंबो और गया से सिंगापुर की नॉन-स्टॉप हवाई यात्रा होगी. बिहार सरकार ने नये इंटनेशनल मार्गों पर हवाई संपर्कता बढ़ाने को लेकर संकल्प जारी कर दिया है.

चार सदस्यीय कमिटी का गठन

इस के तहत नये हवाई रूटों पर उड़ान भरने वाली भारतीय एजेंसियों को राज्य सरकार द्वारा प्रति फेरी उड़ान प्रोत्साहन राशि (वीजीएफ) भी दी जायेगी. राज्य सरकार ने यह नये इंटनेशनल मार्गों पर हवाई संपर्कता बढ़ाने की केंद्र सरकार की नीति आरसीएस-उड़ान योजना के तहत तैयार की गई राष्ट्रीय नीति के अनुरूप है. नयी नीति निर्धारण के बाद इसके कार्यान्वयन के लिए सरकार ने चार सदस्यीय एक उच्चस्तरीय कमिटी गठन कर दिया है.

क्या होगा कमिटी का काम

मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी नीति के संकल्प में स्पष्ट किया गया है कि कमेटी द्वारा इनका कार्यान्वयन करना, इंटनेशनल मार्गों के अनुसार वित्तीय सहायता की राशि का निर्धारण करना है. कमिटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सरकार ने मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव को सौंपी है.

6 महीने पहले मिलेगी वित्तीय सहायता

कमिटी में सदस्य के रूप में वित्त विभाग के सचिव (व्यय), निदेशक, वायुयान संगठन निदेशालय और प्रशासी पदाधिकारी वायु यान संगठन निदेशालय इसके सदस्य सचिव बनाये गये हैं. नीति में किये गये प्रावधान के अनुसार इंटनेशनल मार्गों के लिए भारतीय विमानन कंपनियों को कम से कम 150 या उससे अधिक सीट क्षमता वाले फिक्स्ड विंग विमान का संचालन करना अनिवार्य होगा. सरकार की वित्तीय सहायता पहले 6 महीने के लिए दी जायेगी.

6 महीने में किया जायेगा रिन्यू

नीति की प्रभावशीलता और चयनित मार्ग के कॉमर्शियल प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर इसे 6 महीने के लिए नवीकृत किया जा सकेगा. पटना से काठमांडू की उड़ान के लिए प्रति फेरी पांच लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. एक साल में इस पर सरकार 18.25 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

अन्य देशों के लिए खर्च

इसी प्रकार गया-शारजाह के लिए प्रति ट्रिप 10 लाख दिये जायेंगे. इस पर साल में 36.5 करोड़ खर्च होंगे. इसी तरह गया-बैंकाक प्रति ट्रिप 10 लाख, गया-कोलंबो 10 लाख और गया-सिंगापुर के लिए भी विमानन कंपनियों को प्रति ट्रिप के 10 लाख रुपये दिये जायेंगे.

Also Read: Mahila Rojgar Yojana: बिहार में महिलाओं के खाते में इस दिन आयेंगे 10 हजार रुपये, जानिए क्या है विभाग की तैयारी…