Bihar News: जेडीयू की लिस्ट फाइनल करने से पहले संभावित उम्मीदवारों से मिलेंगे नीतीश कुमार, आज होगी पहली बैठक

Bihar News: यह बैठक पार्टी की चुनावी रणनीति और उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. उम्मीदवारों की उपस्थिति से स्पष्ट होता है कि जेडीयू चुनावी तैयारी में तेजी ला रही है.

Bihar News: पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव का एलान किसी भी दिन संभव है. नवरात्रि के खत्म होते ही जदयू में उम्मीदवारों को लेकर मंथन तेज हो गया है. लिस्ट फाइनल करने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार संभावि उम्मीदवारों से मिलेंगे. मुख्यमंत्री आवास में ऐसी पहली बैठक शुक्रवार को होने जा रही है. प्रदेश भर से संभावित उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया गया है. यह आमंत्रण फ़ोन कॉल के जरिए दिया गया है. इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य चुनाव में उम्मीदवारों का मूल्यांकन करना है.

योग्यता और क्षेत्रीय संतुलन पर होगी बात

पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को सीटवार संभावित उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है. नीतीश कुमार अब बारी-बारी से सभी उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे. उम्मीदवारों को कहा गया है कि अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक बायोडाटा के साथ आए. माना जा रहा है कि यह मुलाकात उम्मीदवारों की योग्यता और क्षेत्रीय संतुलन के आधार पर अंतिम टिकट वितरण के निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इस मुलाकात के बाद उम्मीदवारों की सूची फाइनल होगी.

कुछ खास लोगों की ही होगी इंट्री

इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री आवास के आसपास खास सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. सभी उम्मीदवारों और पार्टी नेताओं की सूची सुरक्षाकर्मियों को उपलब्ध करा दी गयी है. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. इनमें प्रदेश प्रभारी और विभिन्न जिलों के वरिष्ठ नेता शामिल हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में केवल आमंत्रित लोग ही जा पायेंगे. उम्मीदवारों को खास हिदायत दी गयी है कि मुलाकात के दौरान किसी प्रकार की अनावश्यक भीड़ लेकर न आये.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ashish Jha

डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >