नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, त्योहारों में बिहार आने वालों को बसों के किराए में मिलेगी विशेष छूट

Bihar News: त्योहारी सीजन में बिहार सरकार ने बड़ी सौगात दी है. दशहरा, दीपावली, छठ व होली पर बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को बस किराए में विशेष छूट दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने 24.06 करोड़ रुपये स्वीकृति दी है.

By Rani Thakur | September 11, 2025 3:46 PM

Bihar News: दशहरा, दीपावली, छठ और होली पर दूसरे राज्यों से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों और कामगारों की सुविधा के लिए त्योहारी सीजन में अंतर्राज्यीय बस परिचालन पर विशेष छूट देने के लिए 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति दी है. इसकी जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी.

करीब 24 करोड़ की मंजूरी

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा साल 2025-26 में दुर्गापूजा, दीपावली, छठ और होली के अवसर पर लोक-निजी भागीदारी यानि पीपीपी मॉडल के तहत चलने वाली डीलक्स Non-AC, डीलक्स AC और डीलक्स स्लीपर AC बसों के किराए में राहत दी जाएगी. इसके लिए 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सार्वजनिक परिवहन का लगातार विस्तार

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में सार्वजनिक परिवहन का लगातार विस्तार किया जा रहा है. डबल इंजन वाली एनडीए सरकार बिहार और बिहार के बाहर रहने वाले लोगों की सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है. इस कड़ी में हाल ही में रेलवे ने दीपावली और छठ पर 12 हजार स्पेशल ट्रेन सेवा के संचालन का निर्णय लिया है. अब बिहार सरकार ने अंतर्राज्यीय बस परिचालन पर विशेष छूट देने के लिए 24 करोड़ 06 लाख 36 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.

इसे भी पढ़ें: मकानों को मिलेंगे नए नंबर, बिहार के इस शहर में होगा एरियल सर्वे