Bihar News: घर में गहरी नींद में सोए थे परिवार के लोग, तभी लाखों के गहने और पैसे उड़ा ले गए चोर

Bihar News: पटना के बिहटा में एक घर से लाखों के गहने और हजारों रुपये चोर ले भागे. रात को परिवार के सभी लोग जब गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी चोरों ने अपना हाथ साफ किया. इस दौरान चोर जरूरी कागजात भी लेकर भाग निकले.

By Preeti Dayal | September 2, 2025 3:12 PM

Bihar News: (मोनु कुमार मिश्रा, बिहटा) पटना जिले के आईआईटी अमहारा थाना इलाके के दिलावरपुर गांव में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने गांव निवासी बैजू कुमार के घर के पूजा रूम को निशाना बनाते हुए वहां रखे गोदरेज को तोड़कर करीब 15 लाख के गहने, 15 हजार नगद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए. घटना के वक्त घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे.

मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम

सुबह जब परिजन जागे तो देखा कि पूजा रूम का दरवाजा खुला हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है. गोदरेज खोलकर देखा तो कीमती गहने, नगद और दस्तावेज गायब थे. इसके बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आईआईटी थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार खुद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए FSL टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पीड़ित बैजू कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि चोरों ने केवल पूजा रूम को निशाना बनाया, जिसे परिवार के लोग बाहर से बंद तो करते थे लेकिन ताला नहीं लगाया करते थे. इसी लापरवाही का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

चोरी को लेकर कई तरह की चर्चा तेज

वहीं, चोरी की इस घटना को लेकर कई तरह की बातें की जा रही है. अब तक किसी पर भी चोरी को लेकर आशंका नहीं जताई गई है. हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल में जुट गई है. इसके साथ ही एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

Also Read: पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर परिचारी संघ का जोरदार प्रदर्शन, रिजल्ट नहीं आने पर भड़का आक्रोश