Bihar News: दुर्गा पूजा को लेकर पटना में एजवाइजरी जारी, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष अपील

Bihar News: रावण वध, दशहरा और दुर्गा पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मेले में निकलते समय महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें.

By Rani Thakur | September 27, 2025 12:03 PM

Bihar News: रावण वध, दशहरा और दुर्गा पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसके तहत लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि मेले में निकलते समय महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान रखें. इस कड़ी में घर से निकलते समय अपने बच्चों के पॉकेट में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर जरूर रख दें.

गाइडलाइन फॉलो करने की अपील

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने लोगों से अपील किया है कि किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएं और न ही उस पर ध्यान दें. पूजा के दौरान शांति बनाए रखें. साथ ही धूम्रपान समेत किसी भी नशे का सेवन नहीं करने की भी अपील की गई है.

अव्यवस्था फैलाने से बचें

लोगों से कहा गया है कि मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं फैलाएं. सड़क पर धीरे-धीरे व कतारबद्ध होकर जाएं. इस दौरान जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें. इमरजेंसी रास्तों को कभी बाधित नहीं करने को भी कहा गया है.

ज्वलनशील पदार्थ साथ रखना प्रतिबंधित

मेले के दौरान पटाखे और ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. सुरक्षा मानकों का पालन करने और अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखने की अपील की गई है. प्रशासन का कहना है कि, सुरक्षा जांच आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है. अतः सभी से सुरक्षा जांच में सहयोग करने को कहा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हेल्पलाइन नंबर जारी

मेले के दौरान किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष की 24×7 दूरभाष संख्या 0612-2219810/ 2219234 या डायल 112 पर तुरंत देने को कहा गया है. किसी तरह की लावारिस वस्तु या संदिग्ध वस्तु दिखने पर इसकी सूचना तुरंत मौके पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, नियंत्रण कक्ष या डायल 112 को दें और उस संदिग्ध वस्तु को बिल्कुल न छुएं.

इसे भी पढ़ें: तीन महीने तक कैंसिल रहेंगी 16 ट्रेनें, बिहार के यात्रियों की भी बढ़ेगी परेशानी