Bihar News: पटना में होगी कांग्रेस CWC की बैठक, राहुल गांधी की यात्रा के बाद बिहार में दूसरा महाजुटान

Bihar News: 2023 के तेलंगाना चुनाव से पहले हैदराबाद में भी कांग्रेस ने CWC की बैठक की थी. इससे पार्टी को वहां लाभ मिला था और लंबे समय बाद सत्ता में वापसी कर सकी थी.

By Ashish Jha | September 18, 2025 12:01 PM

Bihar News: पटना. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब कांग्रेस पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कार्यमिति की इस विस्तारित बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी. इसमें वोट चोरी और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण यानी SIR समेत राज्य के अन्य मुद्दों पर फोकस होगा. राहुल गांधी की यात्रा भी SIR पर केंद्रित थी.

चुनाव से पहले माहौल बनाने की कोशिश

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की यह बैठक खुद को केंद्र में रखने की एक बड़ी कोशिश है. कांग्रेस बिहार में अपनी खोई जमीन को तलाशने में जुटी है. कांग्रेस की यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है, जब राजद की तरफ से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव राज्य भर में 10 दिनों की अधिकार यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले वह राहुल के साथ भी वोटर अधिकार यात्रा में शामिल थे. वोटर अधिकार यात्रा से कांग्रेस के पक्ष में बने माहौल को बनाये रखने के लिए कांग्रेस लगातार प्रयास कर रही है. इसी प्रयास के तहत इस बैठक को भी देखा जा रहा है. जिसमें देश से कांग्रेस के तमाम बड़े नेता पटना आयेंगे और पार्टी बैठकी की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होगी.

स्टेट इलेक्शन कमिटी की बैठक आज

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में 18 सितंबर को पटना में कांग्रेस की स्टेट इलेक्शन कमिटी की पहली बैठक बुलाई गई है. यह बैठक पार्टी की आगामी रणनीति, संभावित उम्मीदवारों के चयन और स्क्रीनिंग प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. बैठक में कमिटी के 39 सदस्य साथ ही सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, कांग्रेस के बिहार सचिव, कार्यसमिति के सदस्य और पार्टी के फ्रंटल संगठनों के प्रमुख भी शामिल होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंच चुके हैं.

Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन