आपदा प्रबंधन को मिलेगी नई ताकत, पटना में बने अत्याधुनिक SDRF मुख्यालय का सीएम नीतीश आज करेंगे उद्घाटन

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के बिहटा में एसडीआरएफ मुख्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. बिहटा में बने इस SDRF मुख्यालय भवन के निर्माण में कुल 300 करोड़ रुपए की लागत आई है.

By Rani Thakur | September 19, 2025 9:57 AM

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के बिहटा में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) मुख्यालय के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसका उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे होगा. इस समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज तथा आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल भी उपस्थित रहेंगे. साथ ही विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

रहने के अलावा मिलेंगी ये सुविधाएं

बिहटा में बने इस SDRF मुख्यालय भवन के निर्माण में कुल 300 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस अत्याधुनिक भवन में SDRF जवानों के रहने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण प्रदान करने की भी पूरी व्यवस्था की गई है.

प्रशिक्षण और डीप डाइविंग की आधुनिक सुविधाएं

मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ मुख्यालय भवन की कमी काफी सालों से महसूस हो रही थी. जवानों को ट्रेनिंग के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ता था. इसके अलावा रहने के लिए भी काफी दिक्कत होती थी. इस नए मुख्यालय भवन का निर्माण पिछले 2 सालों से किया जा रहा था. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. इसके उद्घाटन से एसडीआरएफ जवानों और कर्मियों को काफी सुविधा मिलेगी. विशेष तौर पर प्रशिक्षण और डीप डाइविंग को लेकर इस भवन परिसर में कई आधुनिक सुविधाएं बनाई गई है, ताकि जवानों को किसी तरह की कमी ना हो.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीएम ने भवन का दो बार किया था निरीक्षण

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन से पहले इस भवन का दो बार निरीक्षण कर चुके हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को तैयारी और निर्माण कार्य को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए थे. जिस पर अमल करते हुए निर्देशों का पालन किया गया.

इसे भी पढ़ें: आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा पटना एयरपोर्ट, यात्रियों को दीपावली तक मिलेगा नई सेवा का लाभ