Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण

Bihar News: गंगा किनारे बांसघाट पर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि के पास बनने जा रहा है एक अनोखा पार्क—‘बिहार गौरव पार्क’, जो होगा ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर आधारित. यह पार्क न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा होगा.

By Pratyush Prashant | August 6, 2025 11:15 AM

Bihar News: क्या आपने कभी सोचा है कि कबाड़—जैसे पुराने टायर, टूटी चूड़ियां, इलेक्ट्रिक वेस्ट और धातु के बेकार टुकड़े—भी किसी शहर की शान बन सकते हैं? पटना अब इसी सोच को हकीकत में बदलने जा रहा है.

गंगा किनारे बांसघाट पर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि के पास बनने जा रहा है एक अनोखा पार्क—‘बिहार गौरव पार्क’, जो होगा ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर आधारित. यह पार्क न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि लोगों को वेस्ट मैनेजमेंट और पर्यावरण संरक्षण का नया दृष्टिकोण भी देगा.

राजेंद्र बाबू और जयप्रकाश नारायण की विरासत से जोड़ता स्थान

बिहार गौरव पार्क का सबसे बड़ा आकर्षण होगा उसका स्थान चयन. यह पार्क एक तरफ देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि के पास बनेगा और दूसरी ओर जेपी गंगा पथ से सटा होगा, जिससे यहां प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं.
इसके चलते पार्क ना केवल पर्यटकों के लिए बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके पास लोकनायक जयप्रकाश नारायण का समाधि स्थल भी विकसित किया जाएगा, जिससे यह क्षेत्र ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से और समृद्ध होगा.

देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की समाधि के उपेक्षा पर प्रभात खबर में 10 जुलाई 2002 प्रकाशित रिपोर्ट

क्या है ‘वेस्ट टू वंडर’ पार्क?

‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर आधारित पार्क एक ऐसी जगह होगी, जहां स्क्रैप और अनुपयोगी सामग्रियों से कलात्मक मूर्तियां और संरचनाएं बनाई जाएंगी. यह पार्क 10 एकड़ में फैलेगा और इसकी लागत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनोखी पहल

पटना के बांसघाट क्षेत्र में मंगलवार को निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क और लोकनायक जयप्रकाश नारायण की समाधि स्थल को विकसित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि इस पार्क के निर्माण से यह इलाका दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित होगा और लोगों को पर्यावरणीय जागरूकता के साथ-साथ ऐतिहासिक विरासत से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा.

निर्माणाधीन शवदाह गृह भी होगा आधुनिक

मुख्यमंत्री ने बांसघाट क्षेत्र में निर्माणाधीन शवदाह गृह परिसर का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों ने उन्हें प्रगति की जानकारी दी और बताया कि यह स्थल जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिससे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया और अधिक सम्मानजनक और व्यवस्थित होगी.

Also Read: Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशि