Bihar News: राज्य को विकसित बनाने की रणनीति तैयार करने वाला बिहार बना देश का पहला राज्य

Bihar News: विकसित बिहार 2047 के लिए राज्य एक विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रहा है.इसके लिए राज्य सरकार ने सचिवों का समूह गठन किया है.यह विजन डाक्यूमेंट बिपार्ड द्वारा तैयार किया जा रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | June 10, 2025 9:36 PM

कैलाशपति मिश्र/ Bihar News: पटना. विकसित भारत के साथ विकसित बिहार बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए योजना विकास विभाग में एक विशेष रणनीतिक केंद्र बनाया गया है. इस विशेष केंद्र से सभी विभागों के आकंड़ों पर नजर रखा जायेगी. विभागों के आंकड़ों को आधार बनाकर बिहार को 2047 तक किस तरह से विकसित बनाया जाये, इसके लिए विशेष रणनीति भी तय की जायेगी. पुराना सचिवालय के भूतल पर स्थित इस विशेष केंद्र का उद्घाटन जल्द ही किया जायेगा. इस केंद्र के लिए नियुक्ति कंसल्टेंट के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं.

रणनीतिक केंद्र के डायस बोर्ड पर चलता रहेगा आंकड़ों का सीरीज

रणनीतिक केंद्र के डायस बोर्ड पर विभागीय आंकड़ों के सीरीज के साथ विकास के पैमाने पर बिहार के विकास से संबंधित इंडीकेटर पर भी होगा. मसलन राज्य की विकास दर और अनाजों के उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर से तुलना आदि.

विकसित बिहार 2047 के लिए तैयार किया जा रहा है विजन डाक्यूमेंट

विकसित बिहार 2047 के लिए राज्य एक विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रहा है.इसके लिए राज्य सरकार ने सचिवों का समूह गठन किया है. यह विजन डाक्यूमेंट बिपार्ड द्वारा तैयार किया जा रहा है. सचिवों का समूह बिहार अपनी भविष्य की कार्ययोजना बनायेगा. इनमें सामाजिक क्षेत्र, आधारभूत संरचना, ग्रामीण विकास व कृषि, आर्थिक विकास एवं वित्त, सुरक्षा, सामाजिक न्याय और समावेशन, शासन, प्रौद्योगिकी और पारदर्शिता, संसाधन: ऊर्जा एवं खान, व्यापार और उद्योग, शहरीकरण तथा सेवाएं का चयन किया गया है.

रणनीतिक केंद्र बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य

नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने बताया कि इस तरह का केंद्र बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है.आने वाले दिनों में इस रणनीति का लाभ राज्य को मिलेगा.

Also Read: हावड़ा से नई दिल्ली के बीच खाली-खाली चल रही ये विशेष ट्रेनें, इसमें कंफर्म टिकट लेकर करें आरामदायक यात्रा