Bihar News: बिहार में सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगा फ्री स्टूडेंट किट, जानें क्या-क्या रहेगा शामिल, पेरेंट्स का बोझ होगा कम

Bihar News: बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए खास पहल की है. पहली बार क्लास 1 से 12 तक पढ़ने वाले हर स्टूडेंट को फ्री में स्टूडेंट किट दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. अलग-अलग क्लास के लिए किट का डिजाइन भी अलग रखा गया है.

By Preeti Dayal | August 18, 2025 9:59 AM

Bihar News: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले क्लास 1 से 12 तक के सभी बच्चों को अब मुफ्त स्टूडेंट किट मिलेगा. भागलपुर जिले के 2021 स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 4 लाख 83 हजार 408 स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा. इस पहल से पेरेंट्स पर खर्च का बोझ कम होगा. किट बांटने की जिम्मेदारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने TCIL एजेंसी को दी है.

इतने बच्चों को दी जायेगी किट..

क्लास 1 और 2 के 75,748 बच्चों, क्लास 3 के 49,759 बच्चों को और क्लास 4 और 5 के 1,13,829 बच्चों, क्लास 6 से 8 तक के 1,42,257 बच्चों और क्लास 9 से 12 तक के 1,01,815 बच्चों को यह स्टूडेंट किट मिलेगा.

किट में उपलब्ध होंगी ये चीजें…

सभी क्लास के बच्चों को बैग, स्टेशनरी, पेंसिल, रबर, नोटबुक, कलर, चार्ट, ड्राइंग कापी और अन्य चीजें दिए जाएंगे. इसके अलावा बच्चों के लिए अलग-अलग किट भी तैयार किये गए हैं.

गरीब बच्चों को होगा फायदा..

बिहार शिक्षा परियोजना निदेशालय ने स्टूडेंट किट योजना के सुचारु संचालन के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) और सर्व शिक्षा अभियान को जिम्मेदारी सौंपी है. किट को बांटने और निगरानी का पूरा काम एमआईएस पोर्टल पर अपडेट होगा. कहा जा रहा कि इस योजना से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को खास लाभ मिलेगा.

स्कूल के लाइब्रेरी में मिलेंगे सभी बुक्स

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) शिव कुमार वर्मा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सत्र 2024-25 की स्वीकृत बुक्स समय पर सभी स्कूलों तक पहुंचाई जाएं. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद राज्य के 75,286 सरकारी स्कूलों के लाइब्रेरी में नई किताबें उपलब्ध कराएगा. इनमें क्लास 1 से 12 तक के बच्चों और शिक्षकों के लिए विज्ञान, गणित, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, इतिहास, उपन्यास और बच्चों की कहानी की किताबें शामिल होंगी. प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक के छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा पायेंगे.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Patna Metro: इस तारीख के बाद हो सकता है पटना मेट्रो का ट्रायल, PMRCL ने तय किया ये लक्ष्य