ई बिहार है भैया! ट्रैक्टर के बाद अब ब्लूटूथ का बना निवास प्रमाणपत्र, माता-पिता का नाम देख माथा पीट लेंगे आप

Bihar News: बिहार के बाढ में ब्लूटूथ का निवास प्रमाण पत्र बना है. इससे पहले ट्रैक्टर का निवास प्रमाण पत्र वायरल हुआ था. इस तरह की गड़बड़ी प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही को उजागर करती है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | July 14, 2025 3:20 PM

Bihar News: बिहार के मधेपुरा में हाल के दिनों में महिला के मतदाता पहचान पत्र पर सीएम नीतीश कुमार की फोटो और मुंगेर में ट्रैक्टर के निवास प्रमाण बनाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अब पटना के बाढ़ अनुमंडल में एक ब्लूटूथ डिवाइस का निवास प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं दावा यह भी किया जा रहा है कि इसे सरकारी वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया गया है. 

जानिए, क्या लिखा है प्रमाण पत्र में?

वायरल हो रहे प्रमाणपत्र के अनुसार, ब्लूटूथ एयरपॉड लगी फोटो के साथ एक निवास प्रमाण पत्र बाढ़ अंचल से जारी हुआ है. इस प्रमाण पत्र को 12 जुलाई को सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. इस प्रमाण पत्र में लिखा है कि प्रमाणित किया जाता है कि ब्लूटूथ (नॉयज), पिता (ईस्टवुड) ब्लूटूथ, माता ईस्टवुड, गांव अगवनपुर, वार्ड संख्या-16, डाकघर- बाढ़, पिनकोड- 803213 थाना-बाढ़, अनुमंडल- बाढ़, जिला-पटना, राज्य-बिहार के स्थायी निवासी हैं. इस प्रमाणपत्र को वायरल होने के बाद लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हालांकि, प्रभात खबर वायरल हो रहे इस प्रमाणपत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ट्रैक्टर का बना था निवास प्रमाणपत्र

बीते दिनों मुंगेर के एक ब्लॉक ऑफिस से जारी ट्रैक्टर का निवास प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें बकायदा ट्रैक्टर की फोटी भी लगी थी. आवेदक का नाम सोनालिका कुमारी दिया गया था. वायरल हो रहे निवास प्रमाण पत्र के अनुसार, मुंगेर के सदर ब्लॉक ऑफिस से 08 जुलाई को एक निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जिसका प्रमाण पत्र संख्या BRCCO/2025/14127367 है, जिसमें आवेदक की फोटो की जगह सोनालिका ट्रैक्टर की तस्वीर लगी है. प्रमाण पत्र में आवेदक के नाम की जगह सोनालिका चौधरी, पिता बेगूसराय चौधरी, माता का नाम बलिया देवी, ग्राम- ट्रैक्टरपुर दियारा, वार्ड – 17, डाकघर – कुत्तापुर, पिन कोड-811202, थाना और प्रखंड – मुफ्फसिल सदर मुंगेर, जिला- मुंगेर, राज्य- बिहार लिखा था.

ALSO READ: हाय रे जमाना! 6 बेटे होने के बाद भी मुखाग्नि को तरसती रही मां, अंतिम संस्कार से पहले बंटवारा चाहते थे सभी