Bihar News: पटना में खेलते-खेलते गई बच्चे की जान, पैर फिसलने से पोखर में डूबा
Bihar News: पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थाना इलाके के जरखा गांव में खेलते समय गांव के ही पोखर में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह में संदीप अचानक घर से खेलने के लिए निकला था.
Bihar News: पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थाना इलाके के जरखा गांव में खेलते समय गांव के ही पोखर में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह में संदीप अचानक घर से खेलने के लिए निकला था.
घर के पास ही गई जान
उसके घर के पास ही एक पोखर है जिसमें बारिश की वजह से बहुत पानी भरा हुआ था. बच्चा खेलने के दौरान उसी पोखर में डूब गया. स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को तुरंत घाटना की सूचना दी. जब तक परिजन मौके पर पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद गोताखोरों की मदद से बच्चे को तुरंत ही पोखर से बाहर निकाला गया. वहां से उसे सीधे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला
घटना को लेकर सिगोरी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे को पोखर से बाहर निकाला गया. उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित किया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार पोखर में पानी अधिक होने की वजह से बच्चे को बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: हर साल जन्माष्टमी का इंतजार करते हैं बिहार के इस गांव के मुस्लिम, कृष्ण की बांसुरी से चलता है परिवार
