लालू का ट्वीट, कहा- कल तक मेवालाल को खोज रहे थे भाजपाई, आज मेवा मिला तो हुए मौन

Lalu Prasad Tweet On Appointing Mewalal As Education Minister In Nitish Kumar Government बिहार सरकार में जदयू (JDU) कोटे से डॉ. मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाये जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख एवं चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने ट्वीट कर नीतीश सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. लालू प्रसाद ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा है, विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे, आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2020 6:00 PM

Lalu Prasad Tweet On Appointing Mewalal As Education Minister In Nitish Kumar Government बिहार सरकार में जदयू (JDU) कोटे से डॉ. मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाये जाने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख एवं चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद ने ट्वीट कर नीतीश सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. लालू प्रसाद ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा है, विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे, आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इसके साथ ही लिखा है, तेजस्वी यादव जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध थे, वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया.

इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा, भ्रष्टाचार के अनेक मामलों के भगोडे़ आरोपी को शिक्षा मंत्री बना दिया. अल्पसंख्यक समुदायों में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज है और रिकॉर्ड तोड़ अपराध की बहार है.

लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और भवन निर्माण में भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में भारतीय दंड संहित की धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120ब के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाकर क्या भ्रष्टाचार करने का इनाम एवं लूटने की खुली छूट प्रदान की है?’

गौर हो कि जदयू (JDU) विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं. उन्हें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. राजनीति में प्रवेश से पहले मेवालाल भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे.तेजस्वी का ट्वीट, नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज और रिकॉर्ड तोड़ अपराध की बहार है

Also Read: बिहार से नाता रखने वाले भारतीय-अमेरिकियों ने दी नीतीश कुमार को बधाई, विकास में अपनी सेवाएं देने का रखा प्रस्ताव Also Read: तेजस्वी का ट्वीट, नीतीश सरकार पर निशाना, कहा- सत्ता संरक्षित अपराधियों की मौज और रिकॉर्ड तोड़ अपराध की बहार है

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version