किसानों के इ-केवाइसी व फार्मर आइडी कैंप की डीएम ने की समीक्षा, 11 जनवरी तक बढ़ी अवधि

जिले में किसानों के इ-केवाइसी एवं फार्मर आइडी बनाने के लिए चल रहे विशेष कैंप की प्रगति की जिलाधिकारी ने मंगलवार शाम समीक्षा की.

By DURGESH KUMAR | January 10, 2026 12:47 AM

– इ-केवाइसी एवं फार्मर आइडी बनाने के लिए 322 पंचायतों में लगे हैं विशेष कैम्प फोटो है संवाददाता, पटना जिले में किसानों के इ-केवाइसी एवं फार्मर आइडी बनाने के लिए चल रहे विशेष कैंप की प्रगति की जिलाधिकारी ने मंगलवार शाम समीक्षा की. उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कर लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हासिल करें. जिलाधिकारी ने कहा कि फार्मर आइडी राज्य सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, ताकि किसानों को सभी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके. किसानों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने यह अभियान एक दिन और बढ़ाकर 11 जनवरी तक कर दिया है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि फार्मर आइडी से प्रत्येक किसान की डिजिटल पहचान बनेगी और उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल सहायता योजना जैसी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा. 322 पंचायतों में लगाये गये हैं विशेष कैंप जिलाधिकारी ने बताया कि जिले की सभी 322 पंचायतों में विशेष कैंप लगाये गये हैं. शिविरों में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक पंचायत के लिए कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों को तैनात किया गया है. साथ ही प्रखंडवार नोडल पदाधिकारी भी बनाये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारियों को अंचल अधिकारियों से समन्वय कर राजस्व संबंधी कार्यों को सुचारू रखने का निर्देश दिया गया है. किसानों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी फार्मर आइडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और स्वयं के नाम का ऑनलाइन जमाबंदी दस्तावेज अनिवार्य है. किसानों की सहायता के लिए कृषि विभाग का हेल्पलाइन नंबर 18001801551 तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का हेल्पलाइन नंबर 18003456215 जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, माइकिंग कराने तथा पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है