बगैर डिस्पले बोर्ड के स्टेडियम का हो रहा जीर्णोद्धार
भवन निर्माण विभाग, बिहार द्वारा अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय, बाढ़ स्थित स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत कर दी गयी है.
बाढ़.
भवन निर्माण विभाग, बिहार द्वारा अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय, बाढ़ स्थित स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत कर दी गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर अब तक कोई सूचना या डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगाया गया है, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार योजना का नाम, स्वीकृत राशि, कार्य एजेंसी, कार्य प्रारंभ व समाप्ति तिथि का उल्लेख बोर्ड पर होना अनिवार्य होता है. राजद के प्रदेश सचिव राजीव कुमार चुन्ना ने आशंका जताई कि वर्तमान डिजाइन से मैदान की लंबाई और चौड़ाई प्रभावित होगी, जिससे खेल गतिविधियों को नुकसान पहुंचेगा. आगे कहा कि अब तक ऐसा कोई खेल मैदान नहीं देखा गया है जहां ओपन आरसीसी नाले का निर्माण किया गया हो. सामान्यतः स्टेडियम या खेल मैदानों में अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाता है. उन्होंने मांग की कि वर्तमान विधायक इस मामले को गंभीरता से लें और प्राक्कलन में आवश्यक सुधार कराया जाये.ठेकेदार ने नहीं उपलब्ध करायी जानकारी: प्राचार्य.
कॉलेज की प्राचार्य से इसकी जानकारी मांगी गई तो उन्होंने जानकारी ठेकेदार के द्वारा मुहैया न होने की बात कही. जिसको लेकर कालेज प्रबंधन भवन निर्माण विभाग और बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
