पटना एयरपोर्ट : कोहरे की वजह से इंडिगो की दो फ्लाइटें रद्द, 21 फ्लाइटें देर से आयीं-गयीं

शुक्रवार को मौसम व परिचालन कारणों से शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस की दो फ्लाइटें रद्द रहीं.

By DURGESH KUMAR | January 10, 2026 12:49 AM

संवाददाता, पटना शुक्रवार को मौसम व परिचालन कारणों से शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस की दो फ्लाइटें रद्द रहीं. दिल्ली-पटना-दिल्ली सेक्टर की इंडिगो की उड़ान संख्या 6इ6449/6इ6550 को रद्द कर दिया गया जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से आने और जाने वाली कुल 21 अपने निर्धारित समय से देर से आयी-गयीं. इनमें 8 अराइवल और 13 डिपार्चर वाली फ्लाइटें शामिल रहीं. विभिन्न एयरलाइंस की ये फ्लाइटें 20 मिनट से लेकर लगभग 1 घंटे 30 मिनट तक देर से संचालित हुईं. फ्लाइटें देर होने की वजह से टर्मिनल भवन में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी और कई यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार कुछ फ्लाइटें खराब मौसम, एयर ट्रैफिक दबाव व परिचालन कारणों से देर हुईं. वहीं रद्द की गयीं फ्लाइट के यात्रियों को संबंधित एयरलाइन द्वारा वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित करने या टिकट रिफंड की सुविधा दी गयी. यात्रियों की सुविधा के लिए सूचना काउंटर और एयरलाइन डेस्क पर अतिरिक्त व्यवस्था की गयी ताकि उन्हें समय पर जानकारी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है