सीबीएसइ : इ-विद्या चैनल पर विद्यार्थियों को मिलेगा सिलेबस आधारित कंटेंट

सीबीएसइ की ओर से एफिलिएटेड स्कूलों को पीएम इ-विद्या सीबीएसइ 15 चैनल का प्रयोग करने के लिए कहा गया है

By AMBER MD | January 9, 2026 10:20 PM

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की ओर से एफिलिएटेड स्कूलों को पीएम इ-विद्या सीबीएसइ 15 चैनल का प्रयोग करने के लिए कहा गया है. बोर्ड ने कहा कि चैनल पर बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुरूप कंटेंट उपलब्ध है. चैनल पर गणित, सोशल साइंस और साइंस विषय के साथ ही अन्य विषयों के वीडियो कंटेंट उपलब्ध कराये गये हैं. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने बताया कि इस चैनल के उपयोग से क्लास में पढ़ाई बेहतर होगी. इसके साथ ही विद्यार्थी समझ कर टॉपिक को पढ़ सकेंगे. विद्यार्थी कंसेप्ट को समझने और खुद सीखने के लिए, इन कंटेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने में मदद मिलेगी. बोर्ड की ओर से अलग-अलग टॉपिक पर इ-वीडियो तैयार करने के लिए विशेषज्ञों को शामिल करने का अनुरोध किया गया है. शिक्षकों के शामिल होने से इ-कंटेंट और भी इनोवेटिव बन सकेगा. सीबीएसइ ने स्कूलों के प्रधान को इ-कंटेंट के माध्यम से पढ़ाने और विद्यार्थियों को इसके बारे में सूचित करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है