आइजीआइसी में 14 बच्चों को मिला नया जीवन, जन्मजात हृदय रोग का हुआ सफल ऑपरेशन

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइसी) में बाल हृदय योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 8 व 9 जनवरी को शिविर लगाया गया.

By DURGESH KUMAR | January 10, 2026 12:54 AM

संवाददाता, पटना इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइसी) में बाल हृदय योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 8 व 9 जनवरी को शिविर लगाया गया. इसमें बिहार के गरीब परिवारों के कुल 14 बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया. यह ऑपरेशन बिना चीर-फाड़ वाली आधुनिक डिवाइस क्लोजर विधि से किया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एनके अग्रवाल ने बताया कि आइजीआइसी के निदेशक डॉ सुनील कुमार के मार्गदर्शन में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. ऑपरेशन की कमान दिल्ली के प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट ऑफ पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी एस्कॉर्ट के विशेषज्ञ डॉ नीरज अवस्थी और आइजीआइसी की डॉ पूजा कुमारी ने संभाली. आरबीएसके और बाल हृदय योजना के नोडल ऑफिसर सह संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की इन योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों के बच्चों को लाखों रुपये का इलाज पूरी तरह मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है. इस टीम में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एनके अग्रवाल, डॉ अंबिका नंदन भरतवासी, डॉ मधु किरण, डॉ गजनफर और डॉ आदित्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है