Bihar Monsoon: बिहार के 22 जिलों में अब भी सामान्य से कम हुई बारिश, सूखे का खतरा बरकरार, देखिए लिस्ट
Bihar Monsoon: बिहार में लगातार हो रही बारिश के बावजूद ऐसे 22 जिले हैं, जहां अब भी सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. जिससे साफ है कि अब भी कई जिलों में सूखे का खतरा टला नहीं है. हालांकि, 21 अगस्त से मानसून फिर एक्टिव होने की संभावना जताई जा रही है. इससे बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
Bihar Monsoon: बिहार में कहीं भयंकर बारिश तो कहीं सामान्य से भी कम बारिश के कारण लोग अब भी झमाझम बारिश की राह देख रहे हैं. पटना दक्षिण-पश्चिम मानसून के इस सीजन में बिहार के 22 जिले हैं जहां अब भी सामान्य से कम बारिश हुई. इनमें पांच जिले भोजपुर, सारण, सुपौल, भागलपुर और मुंगेर ऐसे हैं, जहां बारिश सामान्य से काफी कम हुई है. इसके बावजूद दूसरे जिलों और राज्यों के कैचमेंट में हुई बारिश का ये जिले दंश झेल रहे हैं.
नहीं टला सूखे का खतरा
जानकारी के मुताबिक, अगस्त में अभी तक सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इस स्थिति से साफ है कि कुछ जिलों में अभी भी सूखे का खतरा टला नहीं है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी में अभी तक सामान्य से करीब 56 प्रतिशत (325 एमएम) कम, सुपौल (340 एमएम) और सहरसा (332 एमएम) में सामान्य से 54 प्रतिशत कम बारिश, गोपालगंज में (325 एमएम) 49 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर (331 एमएम) और पश्चिमी चंपारण में (430 एमएम) सामान्य से 48 प्रतिशत कम बारिश हुई.
इन जिलों में भी कम हुई बारिश
इसके अलावा मधुबनी (353 एमएम) और पूर्णिया में (506 एमएम) सामान्य से 47 प्रतिशत कम, अररिया (550.5 एमएम), भोजपुर (328 एमएम) और सारण में (542 एमएम) सामान्य से 42 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई है. साथ ही किशनगंज, भागलपुर, दरभंगा, जहानाबाद, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर, शिवहर और सिवान में भी सामान्य से 21 से 35 प्रतिशत तक कम बारिश दर्ज हुई है. बाकी 15 जिले में सामान्य और एक जिले में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई है. बिहार में अभी तक 493 एमएम बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 25 प्रतिशत कम है.
21 अगस्त से एक्टिव होगा मानसून
आइएमडी के पूर्वानुमान की माने तो, बिहार में 21 अगस्त से मानसून एक बार फिर एक्टिव हो सकता है. इससे वर्षा गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई गई है. मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में होने की संभावना है और गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हो सकता है, जो संभावित रूप से अधिक नमी लायेगा. इसकी वजह से बारिश की संभावना बनने के अवसर बढ़ गये हैं.
बारिश के साथ ठनका का अलर्ट
आइएमडी के अनुसार, मानसून के एक्टिव होने से 27 अगस्त तक बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, सोमवार 18 अगस्त से 20 अगस्त तक बिहार के कुछ इलाकों में बारिश और बादल गरजने के साथ वज्रपात होने की आशंका बनी रहेगी.
