Bihar Rain: बिहार में बारिश कब होगी? मौसम विभाग ने आंधी-पानी-वज्रपात की बता दी तारीख

Bihar Rain: बिहार में बारिश को लेकर बड़ी जानकारी आयी है. कुछ जिलों में प्रचंड लू का अलर्ट है तो कुछ जिलों को कुछ दिनों के बाद राहत मिलने वाली है. आंधी-बारिश के आसार फिर से बन सकते हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 24, 2025 10:42 AM

Bihar Rain News: बिहार का मौसम बेहद सख्त हो चुका है. तापमान 42 डिग्री के पार जा चुका है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कई जिलों में गुरुवार से लू की दस्तक के आसार है. अगले तीन दिनों तक प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना है. वहीं भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर भी सामने आयी है. तीन दिनों के बाद मौसम करवट ले सकता है. कई जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात की स्थिति बन सकती है.

बिहार में हीट वेव का अलर्ट

25 अप्रैल यानी शुक्रवार को बिहार के तीन जिलों पूर्वी और पश्चिमी चंपारण व गोपालगंज में हीट वेव की स्थिति बन सकती है. बक्सर, कैमूर, गया, औरंगाबाद, भागलपुर समेत 18 जिलों में भी गर्मी तेज रहेगी. मौसम इन जिलों में शुष्क रहेगा.

ALSO READ: Patna Weather: पटना में प्रचंड लू का अलर्ट, लोगों को घरों में रहने की अपील, इस दिन बदलेगा मौसम…

बिहार में इन जिलों में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा

बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, शुक्रवार तक औरंगाबाद, गया, अरवल, कैमूर, पटना, जहानाबाद, भभुआ, नवादा, बांका, नवादा और रोहतास में तापमान 42 डिग्री से अधिक जा सकता है और हीट वेव की स्थिति बन सकती है.

बिहार में आंधी-बारिश के आसार

बिहार में बारिश-आंधी की भी संभावना देखी जा रही है. कोसी-सीमांचल के जिलों में 26 अप्रैल यानि शनिवार से मौसम करवट ले सकता है. सुपौल अररिया किशनगंज पूर्णिया और कटिहार में वज्रपात-मेघगर्जन की संभावना है. 27 अप्रैल को इन जिलों के साथ-साथ मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई में भी मौसम करवट ले सकता है.

https://twitter.com/imd_patna/status/1914954695770271769

पटना में बारिश की संभावना

पटना का तापमान इन दिनों 40 और 41 डिग्री से ऊपर जा रहा है. अगले दो दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. जबकि 27 अप्रैल से पटना का मौसम भी बदल सकता है. आंधी-बारिश और वज्रपात की संभावना पटना में भी इस दिन है.

Bihar rain: बिहार में बारिश कब होगी? मौसम विभाग ने आंधी-पानी-वज्रपात की बता दी तारीख 2