Bihar Mausam Samachar: 14 सितंबर तक बिहार के 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 19 जिलों में 14 सितंबर तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा जिस वजह से तापमान में कमी दर्ज की जा सकती है.
Bihar Mausam Samachar: बिहार को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी किया है. 14 सितंबर तक के लिए जारी पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बिहार के सभी उत्तरी जिलों में बारिश हो सकती है. ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार के सभी उत्तरी जिलों में बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चल सकती है.
बिहार के इन जिलों में 14 सितंबर तक येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर और सीतामढ़ी जिले में बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना जताई है. इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है.
कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कल यानी 9 सितंबर तक के लिए जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद जिले में बारिश हो सकती है. इन जिलों में मेघगर्जन और आंधी-तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बिहार में ठनका का कहर
बिहार में ठनका का कहर लगातार जारी है. इस साल अब तक 227 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर में भी तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं होंगी, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अप्रैल में 54, मई में 33, जून में 42, जुलाई में सबसे ज्यादा 80 और अगस्त में 13 लोगों की जान ठनका गिरने से गई. दक्षिण बिहार में इन हादसों की संख्या अधिक रही है. सबसे ज्यादा प्रभावित वे लोग हुए हैं जो खेतों में काम करने वाले मजदूर, मवेशी चराने वाले और किसान हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: जीतनराम मांझी इस वजह से मांग रहे 20 सीट, जानिए क्या-क्या मिलेगा फायदा
इसे भी पढ़ें: बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा सिर्फ LJP के पास, सीट शेयरिंग से पहले चिराग के जीजा ने दिया बड़ा संदेश
